7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Bandh: बंद रहेगा देश! 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर क्यों गए

Bharat Bandh: 9 जुलाई 2025 को 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में देशव्यापी हड़ताल पर जाएंगे. यह हड़ताल बैंकिंग, परिवहन, डाक, खनन सहित कई जरूरी सेवाओं को प्रभावित कर सकती है.

Bharat Bandh: देशभर में 9 जुलाई 2025 को एक बड़ी आम हड़ताल का आह्वान किया गया है. जिसमें बैंकिंग, बीमा, कोयला खनन, डाक, राजमार्ग, परिवहन, निर्माण और अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने वाले 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे. इस हड़ताल का आयोजन 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और उनके सहयोगी संगठनों के मंच द्वारा किया जा रहा है. इसका मकसद केंद्र सरकार की मजदूर, किसान और राष्ट्रविरोधी नीतियों का विरोध करना है.

किन-किन सेवाओं पर असर पड़ेगा?


हड़ताल के चलते देश की कई जरूरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं:

  • बैंक और बीमा कार्यालयों में कामकाज बाधित
  • डाक सेवाओं में देरी
  • कोयला खनन और इस्पात उद्योग में उत्पादन ठप
  • राज्य परिवहन और फैक्ट्रियों में संचालन प्रभावित
  • निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर काम धीमा
  • हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने चेताया कि यह हड़ताल पूरे देश की सामान्य सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है.

हड़ताल को कौन-कौन दे रहा है समर्थन?

  • ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की अमरजीत कौर के मुताबिक, 25 करोड़ से ज्यादा श्रमिक इस हड़ताल में शामिल हो सकते हैं.
  • एनएमडीसी लिमिटेड, अन्य खनिज और इस्पात कंपनियों के कर्मचारी
  • राज्य सरकारों के विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारी
  • संयुक्त किसान मोर्चा और कृषि श्रमिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है.

श्रमिक संगठनों की मुख्य मांगें

श्रमिक संगठनों का कहना है कि उन्होंने पिछले साल सरकार को 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था, जिनमें प्रमुख मांगे हैं:

  • वार्षिक श्रम सम्मेलन की बहाली
  • चार नई श्रम संहिताओं को रद्द करना
  • हड़ताल और सामूहिक सौदेबाजी के अधिकारों की रक्षा
  • नौकरियों की कमी, महंगाई और मजदूरी में गिरावट जैसे मुद्दों का समाधान

यह भी पढ़ें.. Tariff Bomb : डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ दिया टैरिफ बम, इन 14 देशों पर लगाया भारी टैक्स

यह भी पढ़ें.. PM Modi In Brasilia : ‘भारत माता की जय’ से पीएम मोदी का ब्रासीलिया में स्वागत, देखें ये खास वीडियो

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel