27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengaluru Cafe Blast: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस में धमाके की थी तैयारी, NIA चार्जशीट में खुलासा

Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है.

Bengaluru Cafe Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने सोमवार को हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. NIA चार्जशीट में ISIS की साजिश का खुलासा हुआ है.

अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हमले की थी साजिश

NIA चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बड़े हमले की साजिश रची गई थी. उसी दिन बेंगलुरु में बीजेपी ऑफिस में हमले की तैयारी की जा रही थी. एनआईए ने चार्जशीट में बताया कि आरोपी कई धमाकों की साजिश रच रहे थे.

आरोपियों की हुई पहचान

आरोपियों की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मथीन अहमद ताहा, माज मुनीर अहमद और मुजम्मिल शरीफ के रूप में हुई है. इन पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है. इन चारों को पहले गिरफ्तार किया गया था और वे इस मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

कैफे विस्फोट मामले की जांच जारी

रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट मामले में जांच जारी है. पिछले महीने गिरफ्तार दो आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी जांच के संबंध में निरीक्षण के लिए घटनास्थल ले गए थे. कैफे में विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए ने देश भर में 29 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली है. एनआईए ने तीन मार्च को मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और 12 अप्रैल को मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को कोलकाता में उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया था जहां वे फर्जी पहचान पत्र के साथ रह रहे थे. दोनों आरोपियों के साथ सह-आरोपी माज मुनीर अहमद और कर्नाटक के चिकमंगलूर के खालसा निवासी मुजम्मिल शरीफ को एनआईए पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

विस्फोट में 10 लोग हुए थे घायल

एनआईए ने शहर के ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित कैफे में एक मार्च को हुए बम विस्फोट की जांच के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें