22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly violence : बरेली के चप्पे–चप्पे पर नजर, इंटरनेट सेवा बंद, ड्रोन से निगरानी

Bareilly violence : बरेली मंडल के चार जिलों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. बवाल के बाद बरेली जिले में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाओं पर लगी पाबंदी अगले 48 घंटे के लिए और बढ़ा दी गयी है. जानें ताजा अपडेट.

Bareilly violence : जुमे की नमाज को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आला हजरत दरगाह के सबसे वरिष्ठ मौलाना एहसान रजान खान ने जिले में जारी तनाव के बीच शांति कायम करने के प्रयास के तहत स्थानीय मुस्लिमों से शुक्रवार की नमाज के बाद शांतिपूर्वक अपने घरों को वापस जाने की अपील की है. इस बीच, डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा, “जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर को जोन, सुपर जोन और सेक्टर में बांटा गया है. पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहा है… स्थिति पूरी तरह सामान्य है. सभी से बातचीत भी की जा रही है.”

नमाज के बाद बरेली में हिंसा भड़क गई

पिछले सप्ताह शुक्रवार की नमाज के बाद बरेली में हिंसा भड़क गई थी. इसी के बाद मौलाना एहसान रजा खान ने अपील की है कि इस शुक्रवार नमाज के बाद सभी मुस्लिम शांति बनाए रखते हुए सीधे अपने घर लौट जाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. आला हजरत दरगाह, जिसे सुन्नी इस्लाम के बरेलवी संप्रदाय का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. इसका इस क्षेत्र में गहरा प्रभाव है. अपील ऐसे समय में की गई है जब 26 सितंबर को नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद के बाहर करीब 2,000 लोग इकट्ठा हुए थे.

बरेली में इंटरनेट सेवा और 48 घंटे के लिए बंद

अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है. इलाकों में ड्रोन के जरिये निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गृह विभाग के गोपनीय अनुभाग-3 द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं अगले 48 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं. यह आदेश दो अक्टूबर दोपहर तीन बजे से चार अक्टूबर के दोपहर तीन बजे तक प्रभावी रहेगा.

बरेली हिंसा मामले में अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया

“आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद पर बुलाए गए विरोध प्रदर्शन को रद्द किए जाने के बाद बरेली में अशांति फैल गई. पुलिसकर्मियों के साथ टकराव और पथराव हुआ. यह प्रदर्शन तौकीर खान ने बुलाया था. घटना के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel