16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bardhaman Railway Station Accident: बर्धमान स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुटओवरब्रिज में गिरी महिला- 8 लोग घायल, रेलवे ने भगदड़ से किया इनकार

Bardhaman Railway Station Accident: पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्टेशन पर रविवार को देर शाम बड़ा हादसा हुआ. फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य लोगों के ऊपर एक महिला के गिरने से करीब 8 लोग घायल हो गए. घायलों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष यात्री शामिल हैं. रेलवे ने भगदड़ की खबर को खारिज कर दिया है.

Bardhaman Railway Station Accident: भारतीय रेलवे के अनुसार, “रविवार की शाम, बर्धमान स्टेशन पर फुटओवरब्रिज से यात्रा कर रही एक महिला अपना संतुलन खो बैठी और फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गई. महिला के गिरने के बाद, उसके वजन का असर फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े. प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें संभाला. सभी 8 घायलों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. यह स्पष्ट किया जाता है कि कोई भगदड़ नहीं हुई थी और भीड़ सामान्य थी.”

मुआवजे के साथ-साथ घायलों का उचित इलाज कराएगा रेलवे

हावड़ा के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) विशाल कपूर ने बताया, “शाम करीब 5.30 बजे एक महिला प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 से नीचे उतर रही थी. उसने अपना संतुलन खो दिया और महिला के गिरने के बाद उसका वजन फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे भी अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े. आठ लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे घायलों को हरसंभव सहायता दे रहा है. घायलों को रेलवे की ओर से मुआवजा दी जाएगी और फ्री में इलाज कराया जाएगा. अगर बड़े अस्पताल में भी इलाज कराने की जरूरत पड़ी तो रेलवे पीछे नहीं हटेगा.” डीआरएम ने बताया- सभी घायल खतरे से बाहर हैं और सभी का इलाज जारी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel