10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी में बैंकों में 13 दिन छुट्टी, देखें लिस्ट

Bank Holiday List January 2025 : जनवरी का महीना शुरू हो गया है. इस महीने कई दिन ऐसे हैं जब बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपको हॉलीडे लिस्ट पर नजर डाल लेना चाहिए.

Bank Holiday List January 2025 : जनवरी के महीने में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से साल 2025 के लिए बैंक अवकाश की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है. देश के अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहार के अनुसार छुट्टी रहती है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को नियमित बैंक बंद रहते हैं. साप्ताहिक अवकाश रविवार को होता है. एक नजर बैंक में इस महीने होने वाली छुट्टी पर नजर डाल लेते हैं.

जनवरी 2025 में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे?

1 जनवरी, 2025: आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में नए साल के दिन बैंक बंद रहे.

2 जनवरी, 2025: आइजोल और गंगटोक में लूसोंग/नामसूंग/नया साल मनाया जाएगा. इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

6 जनवरी, 2025: चंडीगढ़ में श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन के लिए बैंक बंद रहेंगे.

11 जनवरी: आइजोल और इम्फाल में मिशनरी दिवस/इमोइनु इराटपा मनाया जाएगा. इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

14 जनवरी, 2025: मकर संक्रांति/उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

चेन्नई के बैंक 15 जनवरी, 2025 को तिरुवल्लुवर दिवस और 16 जनवरी, 2025 को उझावर तिरुनल दिवस को लेकर बंद रहेंगे.

23 जनवरी, 2025: अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्रसाई जयंती के कारण बंद रहेंगे.

इसके अलावा चार रविवार पड़ रहे हैं. दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. यानी इधर कुल छह दिन हुए. सात और छह दिन मिलाकर टोटल 13 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.

छुट्टी के दिन भी करें ऑनलाइन पैसों की लेन देन

यदि बैंकों में छुट्टी रहती है तो आपके पास ऑनलाइन पैसों के लेन-देन का ऑप्शन रहता है. जानें विस्तार से यहां

NET BANKING: बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग यूज कर सकते हैं. इसमें मनी ट्रांसफर, बिल का भुगतान और बैलेंस चेक की सुविधा दी जाती है.

Unified Payments Interface (UPI) : पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस भी एक बेहतर तरीका है. आपको केवल UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का यूज करना होता है.

MOBILE BANKING: स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए आप कई तरह की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. जैसे फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि.

ATM USE: पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एटीएम यूज कर सकते हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel