16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा का पलटवार, राम मंदिर पर किए गए ट्वीट के लिए नरोतम मिश्रा ने कहा- ‘असुर’

Amit shah, Ayodhya ram mandir: देश में गहराए कोरोना संकट के बीच अयोध्या राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर सियासी बवाल जारी है. रविवार का दिन भाजपा के लिए अशुभ रहा. यूपी में मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और स्वतंत्र दे सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस पर कांग्रेस नेता औऱ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा है.

देश में गहराए कोरोना संकट के बीच अयोध्या राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर सियासी बवाल जारी है. रविवार का दिन भाजपा के लिए अशुभ रहा. यूपी में मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और स्वतंत्र दे सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस पर कांग्रेस नेता औऱ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा है. उन्होंने राम मंदिर पूजन के मुहूर्त और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मंदिर के पुजारी के कोरोना संक्रमण को इससे जोड़ दिया है.

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया. मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता व मंत्री नरोतम मिश्रा ने कहा कि जब कुछ अच्छा होता है तो असुर लोग व्यवधान डालने की कोशिश करते हैं. दिग्विजय सिंह भी यह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी सुंदरकांड करा रहे हैं, तो दूसरी ओर दिग्विजय सिंह लंकाकांड में व्यस्त हैं. इतिहास गवाह है कि इतिहास गवाह है कि जब-जब कोई धार्मिक कार्य होता है तो आसुरी शक्तियां विध्न बाधाएं डालतीं हैं.

वहीं इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया- सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजर अंदाज करने का नतीजा- 1. राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 2- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास, 3- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में. 4- अमित शाह कोरोना पॉजिटिव.’सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा.

कोरोना संक्रमितों की गिनती कराते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘5- मध्यप्रदेश के भाजपा के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में, 6- कर्नाटक के भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में. मोदी जी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं?’

दिग्विजय सिंह ने पूछा, ‘इन हालातों में क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री को कोरेंटिन नहीं होना चाहिए? क्या कोरेंटन में जाने की बाध्यता केवल आम जनता के लिए है? प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के लिए नहीं है? कोरेंटिन की समय सीमा 14 दिवस की है.’

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए. आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यों तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं? मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूं कि 5 अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए


दिग्विजय सिंह ट्रोल होने लगे

राम मंदिर के भूमिपूजन पर सवाल उठाने के दौरान दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बताया. इसके बाद दिग्विजय सिंह ट्रोल होने लगे. बाद में दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट करके कहा, ‘त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हूं. अमित शाह गृहमंत्री हैं ना कि प्रधानमंत्री. क्षमा करें.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel