Weather Update: देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने वाला है. पश्चिमी हिमालयी राज्यों को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 22 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
तापमान में भी हो सकती है वृद्धि
19 फरवरी तक उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि का अनुमान जताया जा रहा है. आईएमडी के अनुसार, 17 से 19 फरवरी के दौरान पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी छिटपुट वर्षा हो सकती है. 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, और 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल और ओडिशा-झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है बारिश
18 फरवरी को सक्रिय होने वाला पश्चिम विक्षोभ धीरे-धीरे पूरब की तरफ बढ़ेगा, और इसके प्रभाव से 19 से 22 फरवरी के दौरान बंगाल में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 19 से 21 फरवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश को लेकर यलो अलर्ट
आईएमडी के शिमला स्थित स्थानीय केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के लिए 19 और 20 फरवरी को गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 18, 21 और 22 फरवरी को जनजातीय लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
यह भी पढ़ें.. Rain Alert: 17 से 21 फरवरी तक भारी बारिश-आंधी-तूफान हाई अलर्ट