Assembly by Election Result 2025: पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मतगणना शुरू हो गई है. यह उपचुनाव ऐसे समय में हुआ है जब देश कई बड़े मुद्दों से गुजर रहा है जैसे कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’. ऐसे में इन सीटों के नतीजों को राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.
लुधियाना वेस्ट (पंजाब): BJP बनाम AAP
लुधियाना वेस्ट सीट आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार पहले दौर की मतगणना में AAP के संजीव अरोड़ा कांग्रेस के भारत भूषण आशु से 1269 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं.
नीलांबुर (केरल) सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
केरल की नीलांबुर सीट पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने एम. स्वराज को टिकट दिया है, जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा है. बीजेपी की ओर से एडवोकेट मोहन जॉर्ज चुनावी मैदान में हैं. तीनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
विसावदर (गुजरात): गोपाल इटालिया की अग्निपरीक्षा
गुजरात की विसावदर सीट पर भी मुकाबला रोचक बना हुआ है. यहां BJP ने किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन राणपरिया और आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में AAP के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं
कड़ी (गुजरात) सीट पर चावड़ा बनाम चावड़ा की लड़ाई
गुजरात की कड़ी सीट पर भी मुकाबला बेहद दिलचस्प है, क्योंकि सभी प्रमुख उम्मीदवार ‘चावड़ा’ हैं.चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में भाजपा के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 1542 वोटों से आगे चल रहे हैं. AAP के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं.
पश्चिम बंगाल की सीट पर भी नजरें
हालांकि पश्चिम बंगाल की सीट का जिक्र कम हुआ है पर यह सीट भी परिणामों में बड़ा असर डाल सकती है. स्थानीय मुद्दों और राजनीतिक समीकरण इस उपचुनाव को अहम बना रहे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में टीएमसी की अलीफा अहमद कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख से 2715 वोटों से आगे चल रही हैं। भाजपा के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं.