20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से नाराज कट्टर इस्लामिक संगठनों ने बनाया हिंदू मंदिर सहित कई जगहों को निशाना

नरेंद्र मोदी का दौरा खत्म हुआ तो विरोध प्रदर्शन में मारे गये लोगों के खिलाफ आक्रोश तेज हो गया यही कारण है कि कट्टर इस्लामिक संगठनो ने मंदिर सहित कई जगहों को निशाना बनाना शुरू कर दिया

बांग्लादेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वापस लौटने के बाद कट्टर इस्लामिक संगठनों ने वहां हिंदू मंदिरों पर हमला करना शुरू कर दिया है. यह हमला सिर्फ मंदिरों तक नहीं बल्कि ट्रेन को भी निशाना बनाया गया है. अंग्रेजी अखबार रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के दौरा के साथ यह हिंसा शुरू हुई है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह संगठन नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश यात्रा का विरोध कर रहे थे इस दौरान पुलिस के साथ इनकी झड़प हुई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी. नरेंद्र मोदी का दौरा खत्म हुआ तो विरोध प्रदर्शन में मारे गये लोगों के खिलाफ आक्रोश तेज हो गया यही कारण है कि कट्टर इस्लामिक संगठनो ने मंदिर सहित कई जगहों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. मोदी बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जश्न के मौके पर पहुंचे थे. .इस्लामिक गुटों का पीएम मोदी पर मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव का आरोप है और उनकी यात्रा के दौरान हिंसा बढ़ गई थी.

Also Read: थम नहीं रहा है कोरोना संक्रमण का खतरा, महाराष्ट्र के साथ- साथ इन राज्यों में बढ़ रहा है आंकड़ा

शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए आंसू गैस और रबर की बुलेट का उपयोग किया जिसमें कई लोग घायल हुए. शनिवार को फिर हजारों की संख्या में लोट चटगांव और ढाका की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतरे, रविवार को हिफाजत-ए-इस्लाम संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूर्वी जिले ब्राह्मनबरिया में एक ट्रेन पर हमला कर दिया जिसमें 10 लोग घायल हो गये .

Also Read: क्या करवट लेगी महाराष्ट्र की राजनीति ? शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने की गुजरात के व्यापारियों से मुलाकात

अंग्रेजी अखबार रायटर्स को एक पुलिस वाले ने बताया कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर भी हमला किया. इस हमले में पूरे ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई सरकारी दफ्तरो में आग लगा दिया है इतना ही नहीं प्रेस क्लब पर भी लोगों ने हमला किया है. इस आंदोलन के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है दूसरी तरफ सरकार इन प्रदर्शनकारियों से निपटने की रणनीति बना रही है. अब भी कई इलाकों में जोरदार प्रद्रर्शन हो रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel