13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब इंडिया गेट पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति, बोले राहुल गांधी- दुख की बात, जानें वजह

सेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा.

इंडिया गेट (IndiaGate) पर बने अमर जवान ज्योति की मशाल (लौ) अब हमेशा के लिए बंद होने जा रही है. जी हां…आपने सही सुना. दरअसल, 21 जनवरी यानी शुक्रवार को एक समारोह में अमर जवान ज्योति जवान की मशाल को नेशनल वार मेमोरियल की लौ में मिलाने का काम किया जाएगा.

सेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा. आपको बता दें कि अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जोकि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गये थे. इस युद्ध की बात करें तो इसमें भारत की जीत हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था.

अमर जवान ज्योति का उद्घाटन इंदिरा गांधी ने किया था

1971 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को अमर जवान ज्योति का उद्घाटन किया था. अमर जवान ज्योति की मशाल (लौ) के संबंध में सेना के अधिकारियों ने बताया कि अमर जवान ज्योति का शुक्रवार दोपहर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा. ये इंडिया गेट के दूसरी तरफ केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है.

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

यहां चर्चा कर दें कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को उद्घाटन किया था, जहां 25,942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं.

#IndiaGate सोशल मीडिया पर ट्रेंड

#IndiaGate सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. Amandeep Singh ने ट्वीट किया कि अंत… 50 साल बाद, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर बुझाई जाएगी…ज्वाला को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक ले जाया जाएगा और वहां अनन्त ज्वाला के साथ विलीन किया जाएगा.


शशि थरूर का ट्वीट

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया कि इस सरकार के मन में लोकतांत्रिक परंपरा और स्थापित परंपरा का कोई सम्मान नहीं है, चाहे वह संसद में हो या उसके बाहर…अमर जवान ज्योति की पचास साल बाद जो पवित्रता प्राप्त हुई है, उसे हल्के में लिया जा रहा है.


राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel