Ajmer Sharif: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है. कॉलर ने कहा, तेरा सर कलम कर दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने खुद को कनाडा का बताया है. विष्णु गुप्ता को एक और धमकी मिली है, दूसरे कॉलर ने खुद को भारत का ही रहने वाला बताया है.
अजमेर दरगाह का केस फाइल कर गलती की
कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले विष्णु गुप्ता को धमकी देने वाले शख्स ने कॉल पर कहा, तुमने अजमेर दरगाह का केस फाइल कर गलती की है.
20 दिसंबर को होगी अजमेर मामले की सुनवाई
हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर का दावा किया था. विष्णु गुप्ता की याचिका को कोर्ट ने 27 नवंबर को स्वीकार कर लिया था. कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है और सुनवाई के लिए 20 दिसंबर का दिन तय किया है.
Also Read: अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने अर्जी मंजूर की, देखें VIDEO
2022 में भी शिव मंदिर होने का किया गया था दावा
2022 में भी अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए सरकार से जांच की मांग की थी. हिंदू संगठन महाराणा प्रताप सेना ने मंदिर होने का दावा करते हुए तात्कालीन अशोक गहलोत सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को पत्र लिखा था.
Also Read: कौन हैं विष्णु गुप्ता, जिन्होंने अजमेर शरीफ को दरगाह नहीं संकटमोचन महादेव मंदिर बताया?
कौन हैं विष्णु गुप्ता?
हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता पहली बार चर्चा में नहीं हैं, बल्कि इससे पहले वो कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले को लेकर हाईलाइट हुए थे. विष्णु गुप्ता ने 2011 में हिंदू सेना की स्थापना की और देशभर में इसकी शाखाएं स्थापित कीं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के एटा में 10 अगस्त 1984 को हुआ था.