21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Plane Crash Report : ‘एयरक्राफ्ट-इंजन में कोई प्रॉब्लम नहीं’, AAIB की रिपोर्ट पर CEO विल्सन ने कहा

Air India Plane Crash Report : एयर इंडिया विमान हादसे पर AAIB की रिपोर्ट आई. इसपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि विमान में खराबी नहीं थी. जांच में विमान या उसके इंजन में कोई तकनीकी या मेंटेनेंस से जुड़ी समस्या नहीं पाई गई. सभी जरूरी मेंटेनेंस कार्य पूरे किए गए थे.

Air India Plane Crash Report : एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट पर कहा कि जांच में विमान या उसके इंजन में कोई तकनीकी या मेंटेनेंस से जुड़ी समस्या नहीं पाई गई. सभी जरूरी मेंटेनेंस कार्य पूरे किए गए थे. उन्होंने कहा कि उड़ान से पहले पायलटों ने सांस की जांच (श्वास परीक्षण) सफलतापूर्वक पास कर ली थी और उनकी सेहत को लेकर कोई दिक्कत नहीं पाई गई थी.

समय से पहले निष्कर्ष निकालने से बचें : एयर इंडिया के सीईओ ने कहा

एयर इंडिया के सीईओ ने कहा कि एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में न तो कोई कारण बताया गया और न ही कोई सिफारिश की गई. सभी से आग्रह है कि वे समय से पहले निष्कर्ष निकालने से बचें. उन्होंने कहा कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए बेड़े में शामिल प्रत्येक बोइंग 787 विमान की दुर्घटना के कुछ दिनों के भीतर जांच की गई और उन्हें सेवा के लिए उपयुक्त पाया गया है.

सभी विमानों की आवश्यक जांच जारी रखेंगे : विल्सन

सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि हम सभी विमानों की आवश्यक जांच जारी रखेंगे और भविष्य में जिन नए विमानों की जांच की सिफारिश अधिकारी करेंगे, उनकी भी ऐसे ही जांच करेंगे. विल्सन ने कहा कि पूरी सावधानी बरतते हुए और DGCA की निगरानी में एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की जांच की गई और सभी को उड़ान के लिए सुरक्षित पाया गया.

ईंधन की गुणवत्ता में भी कोई कमी नहीं

कैंपबेल विल्सन ने कहा कि ईंधन की गुणवत्ता में भी कोई कमी नहीं थी और टेक-ऑफ के दौरान भी कुछ असामान्य नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि सतर्कता के तहत और DGCA की देखरेख में एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की कुछ ही दिनों में जांच की गई और सभी विमान उड़ान के लिए सुरक्षित पाए गए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel