Air India: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया के विमान AI2455 के रूट को खराब मौसम और तकनीकी दिक्कतों के कारण चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा. चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा चुकी है. जहां विमान की जांच की जाएगी. इस विमान में पांच सांसद – केसी वेणुगोपाल, कोजिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के राधाकृष्ण और रॉबर्ट ब्रूस सफर कर रहे थे.
घटना को लेकर केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस घटना की जानकारी साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि पहले विमान की शुरुआत में बहुत देरी हुई. आगे उन्होंने लिखा कि देर के बाद जब विमान ने उड़ान भरी तो कुछ समय बाद उन्हें जोरदार टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. टर्बुलेंस के 1 घंटे बाद विमान के कैप्टन ने फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की घोषणा की. जिसके बाद विमान को चेन्नई की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
2 घंटे तक एयरपोर्ट के ऊपर विमान क्लियरेंस का इंतजार करता रहा
वेणुगोपाल ने बताया है कि विमान 2 घंटे तक चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर क्लियरेंस के लिए इंतजार कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रनवे पर पहले से एक विमान मौजूद था, जिस कारण से विमान AI2455 को इंतजार करना पड़ा.
क्रांगेस सांसद को एयर इंडिया का जवाब
क्रांगेस सांसद कि प्रतिक्रिया का जबाव देते हुए एयर इंडिया ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि चेन्नई की ओर डायवर्जन एक प्रीकॉशनरी कदम था, जो एक संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति के कारण था. पहली कोशिश में लैंडिंग के दौरान चेन्नई एटीसी द्वारा एक गो-एराउंड (फिर से चक्कर लगाना) निर्देशित किया गया था, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की मौजूदगी के कारण. हमारे पायलट ऐसी स्थितियों को संभालने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं, और इस मामले में उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता बनी हुई है.
यह भी पढ़े: Earthquake Tremor: तुर्की में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर रही 6.0 तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग
यह भी पढ़े: Kal Ka Mausam: 13 से 16 अगस्त तक बारिश का रौद्र रूप, अगले 7 दिन इन राज्यों में भयंकर बरसात

