32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी की योगी आदित्यनाथ को चुनौती- मैं पाकिस्तान समर्थक हूं, सच्चे योगी हैं तो 24 घंटे में साबित करें

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे सच्चे योगी हैं, तो 24 घंटे में साबित करें कि मैं पाकिस्तान का समर्थक हूं. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का बयान उनकी हताशा को दर्शाता है.

नयी दिल्ली : AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे सच्चे योगी हैं, तो 24 घंटे में साबित करें कि मैं पाकिस्तान का समर्थक हूं. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का बयान उनकी हताशा को दर्शाता है. क्या वे नहीं जानते कि जब मैं पाकिस्तान गया था तो मैंने भारतीय लोकतंत्र के बारे में बात की थी? ओवैसी ने यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में दिया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि ओवैसी और राहुल गांधी पाकिस्तान की तारीफ करते हैं. साथ ही ओवैसी ने कांग्रेस और राजद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने 20 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए जमुई में एक चुनावी रैली में कहा था कि राहुल गांधी और ओवैसी इस समय पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं. क्या आप इन दोनों से देश की हितों की कल्पना करते हैं? क्या आपको लगता है कि ये देश का हित करेंगे? देश के दुश्मन तो भारत के अंदर हैं जो देश में आतंकवाद फैला रहा है और उनके हितों की बात कर रहा हो उससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं?

Also Read: माफी नहीं मांग कर फंसे कमलनाथ, अब चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 48 घंटे में देना होगा जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव जीतने का दम ना तो कांग्रेस में है और ना ही राजद में. भाजपा का सामना करने के लिए ना तो इनके पास बौद्धिक ईमानदारी है और ना ही संकल्पशक्ति. इनके पास ना तो विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति है और ना ही राजनीतिक विजन.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें