21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra Murder : ब्लैकमेल से नाराज शख्स ने लड़के का गला दबाया, शव को नीले ड्रम में डालकर लगा दी आग

Agra Murder : हत्या के आरोपी ने मृतक को अपनी मिठाई की दुकान पर बुलाया, फिर लाइट बंद कर अंदर खड़ा हो गया. उसने राकेश सिंह को अचानक पकड़ लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जानें क्या है पूरा मामला.

Agra Murder : डीएनए सैंपलिंग से आगरा के ग्रामीण इलाके में 18 महीने पहले हुई एक हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर 18 वर्षीय शादी फोटोग्राफर की हत्या का आरोप है. आरोपी ने युवक की लाश को ड्रम में भरकर आग लगा दी थी. इसके बाद मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए मृतक की गाड़ी को नदी के पास फेंक दिया. मंगलवार को आगरा पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह कदम तब उठाया जब किशोर राकेश सिंह ने कथित तौर पर उसकी नाबालिग बेटी की अश्लील तस्वीरें ले लीं और उसे ब्लैकमेल किया.

आगरा-ग्वालियर रोड पर छोटी मिठाई की दुकान चलाने वाले देवीराम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. उसने पुलिस को बताया कि 2023 में सिंह ने उसकी बेटी का नहाते समय वीडियो बना लिया था और उसी वीडियो का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल कर रहा था.

शव को ड्रम में डालकर उसमें आग लगी दी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युवक ने अपनी फूफेरी बहन का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया था और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इस कारण उसके फूफा (लड़की के पिता) ने कथित रूप से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को ड्रम में डालकर उसमें आग लगी दी. यह मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी 2024 को एक ड्रम से अधजला शव मिला था जिसकी डीएनए के जरिए पहचान 19 वर्षीय युवक के तौर पर हुई.

यह भी पढ़ें : Blue Drum Murder Case: पति की हत्या के बाद नीले ड्रम में छुपाई लाश, शव गलाने के लिए डाला नमक, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

फूफा ने बुलाया और गला घोंटकर हत्या कर दी

पुलिस ने बताया कि छानबीन में सामने आया कि युवक को रिश्ते के फूफा ने अपनी दुकान पर बुलाया और अपने एक नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. दोनों ने मिलकर शव को नीले ड्रम में भरकर लोडर वाहन से सुनसान इलाके में ले गए जहां पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग आरोपी अब भी फरार है. आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को खारी नदी में फेंक दिया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel