10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को

Agni Prime Missile : भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल का परीक्षण किया जो सफल रहा.

Agni Prime Missile : भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्नि-प्राइम’ परीक्षण पर कहा कि यह विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया अपनी तरह का पहला परीक्षण है. अगली पीढ़ी की ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को भेद सकती है.

यह पहली बार है जब विशेष डिजाइन वाली रेल लॉन्चर से मिसाइल दागी गई. इससे भारत उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जिनके पास ऐसा ‘कैनिस्टराइज्ड’ लॉन्च सिस्टम है, जो ट्रेन पर चलते हुए मिसाइल छोड़ने में सक्षम है.

उन्नत फीचर्स मौजूद हैं ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल में

अग्नि-प्राइम, अग्नि सीरीज की सबसे नई और आधुनिक मिसाइल है. यह मध्यम दूरी की मिसाइल है और 2000 किलोमीटर तक के टारगेट तक पहुंच सकती है. इसमें कई नए और उन्नत फीचर्स मौजूद हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

1. सटीक निशाना साधने में से सक्षम है. उन्नत नेविगेशन सिस्टम से दुश्मन के ठिकाने को सटीक तरीके से टारगेट करेगी.
3. तेज रिएक्शन इसकी खासियत है. छोटे समय में ये लॉन्च हो सकती है.
3. मजबूत डिजाइन इसकी पहचान है. ये कैनिस्टर (बंद बॉक्स) में रखी जाती है. ऐसा करने से बारिश, धूल या गर्मी से ये बचा रहता है.

इस मिसाइल भारत को  स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) के लिए तैयार किया गया है. इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सफलतापूर्वक किया गया.

कहीं भी, कभी भी हमला करने में सक्षम है मिसाइल

1. रेल नेटवर्क पर बिना किसी तैयारी के चल सकती है ये मिसाइल.
2. मिसाइल क्रॉस कंट्री मोबिलिटी देती है. इसका मतलब है कि इसे जंगल, पहाड़ या मैदान में आसानी से ले जाया जा सकता है.
3. कम विजिबिलिटी में काम कर सकता है. धुंध या रात में भी सुरक्षित है से मिसाइल.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel