13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका ने केंद्र पर साधा निशाना, बोलीं – बच्चन जी के ‘अग्निपथ’ का इस्तेमाल कर युवाओं को मार रही सरकार

Agneepath Scheme Protest: अग्निपथ के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों से प्रियंका गांधी ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की हैं. जंतर-मंतर पर कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुई प्रियंका ने कहा कि, हरीवंश राय जी की कविता का नाम इस स्कीम को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा.

Agneepath Scheme Protest: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने जंतर-मंतर में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हरिवंश राय जी की कविता का नाम इस स्कीम (अग्निपथ) को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा. ये ऐसी स्कीम है जो सेना को खत्म कर देगी. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वो लोकतांत्रिक तरीके से, शांतिपूर्वक इस सरकार खत्म कीजिए.

शांतिपूर्ण तरीके से करें आंदोलन: अग्निपथ स्कीम पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आंदोलन कर रहे लोगों से कहा कि, आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है. इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है. हम सत्याग्रह पर बैठे हैं अहिंसा द्वारा लड़ी गई लड़ाई.

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह: कांग्रेस के सांसदों और नेताओं ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की नयी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के प्रति एकजुटता दिखाते हुए रविवार को यहां जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ किया. कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए फायदेमंद नहीं है तथा यह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डालती है.

कई कांग्रेसी नेता पहुंचे जंतर-मंतर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेताओं-जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद और अलका लांबा ने ‘सत्याग्रह’ में हिस्सा लिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार गरीबों और युवाओं के लिए नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. वहीं सचिन पायलट ने प्रदर्शन कर रहे युवकों से हिंसा का सहारा नहीं लेने की अपील करते हुए कहा, ‘‘योजना का विरोध करना उनका अधिकार है लेकिन विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में युवा विवादास्पद रक्षा भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में, विभिन्न शहरों और कस्बों से प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ किए जाने, रेलगाड़ियों में आग लगाने और सड़कों तथा रेलवे पटरियों को अवरुद्ध करने की घटनाएं सामने आई हैं. धरना स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती देखी गई. जंतर-मंतर के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है.

Also Read: Agneepath Scheme:वायुसेना ने जारी की भर्ती डिटेल, 1 करोड़ का बीमा, 30 दिन छुट्टी समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें