Wedding : उन्नाव में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया जब वरमाला के तुरंत बाद दुल्हन कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. यह घटना शनिवार देर रात पुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है.
दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनायी
पुलिस के मुताबिक, अजयपुर गांव में एक बारात पहुंची थी. यहां वर और वधू पक्ष के परिवारों ने पारंपरिक ‘द्वार चार’ और अन्य रस्में पूरी कीं. दूल्हा-दुल्हन ने रिवाज के मुताबिक एक-दूसरे को वरमाला भी पहनायी.इसके तुरंत बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई. वहीं दूल्हे का परिवार दूसरी तैयारियों में बिजी हो गया. बाद में जब परिवार के सदस्य फेरे की रस्म के लिए दुल्हन को बुलाने के लिए गए तो वह कमरे में नहीं मिली.
एक स्थानीय युवक दुल्हन को अपने साथ ले गया
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली तो बाद में परिवारों को जानकारी मिली कि एक स्थानीय युवक दुल्हन को अपने साथ ले गया है. पुलिस ने बताया कि दुल्हन के पिता ने उस लड़के से फोन पर बात की, जिसके बाद दुल्हन ने खुद अपने पिता से बात की. उसने अपने प्रेमी के साथ रहने और उससे शादी करने की इच्छा जताई.
पुलिस थाने में उसके कथित प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज
एक चश्मदीद ने भी मामले के बारे में बताया. उसने कहा कि इस घटनाक्रम से स्तब्ध दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई और दूल्हे पक्ष के लोगों को खाली हाथ ही वहां से लौटना पड़ा. दुल्हन के पिता ने पुरवा पुलिस थाने में उसके कथित प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

