11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farmers Protest Latest Update: सरकार और किसानों के बीच चर्चा के लिए इन 5 बिंदुओं पर बनी सहमति

किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा रही लेकिन इस बात पर सहमति बनी की किन मसलों पर आगे वार्ता होगी. किसानों का आंदोलन फिलहाल जारी रहेगा.

नयी दिल्ली: सरकार और किसान नेताओं के बीच गुरुवार को विज्ञान भवन में वार्ता हुआ. ये वार्ता तकरीबन साढ़े पांच घंटे चले. वार्ता की शुरुआत दोपहर 12 बजे से हुई. हालांकि सरकार और किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा रही लेकिन इस दौरान किसान नेताओं और सरकार के बीच इस बात पर सहमति बनी की किन मसलों पर आगे वार्ता होगी. किसानों का आंदोलन फिलहाल जारी रहेगा.

गुरुवार को विज्ञान भवन में लंबी वार्ता के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके नियमों में कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी.

किसानों के साथ वार्ता के बाद कृषि मंत्री ने ये कहा

नए कृषि कानून में विशेष तौर पर छोटे किसानों को डर है कि उनकी जमीन छिन जाएगी. इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार इस मसल पर किसानों से बात करेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि बिल में कानूनी संरक्षण का प्रावधान है.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसी भी विवाद को हल करने के लिए नए कृषि बिल में एसडीएम कोर्ट का प्रावधान किया गया है, लेकिन किसान इन मामलों को जिला अदालतों में ले जाना चाहते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार इस मसले पर चर्चा करने के लिए तैयार है.

पराली और बिजली कानून पर किसानों की बैठक

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार बिजली संसोधन बिल और पराली जलाने संबंधी कानून पर भी किसानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है. इस बीच जानकारी मिली है कि किसान संगठन इस प्रावधान पर शुक्रवार यानी 4 दिसंबर की सुबह ग्यारह बजे बैठक करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन का वार्ता पर क्या है रूख

सरकार के साथ विज्ञान भवन में वार्ता के लिए गए किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी संकेत दिया है. हमें ऐसा लग रहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के मसले पर सरकार का रूख सकारात्मक रहेगा. वार्ता में काफी प्रगति हुई है.

राकेश टिकैत ने कहा कि मुद्दा केवल कानून वापस लेने का नहीं है बल्कि कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी. किसान चाहते हैं कि तीनों नया कृषि बिल वापस लिया जाए लेकिन सरकार चाहती है कि एमएसपी और अधिनियमों में संसोधन के बारे में बात हो. इस बीच आंदोलन जारी रहेगा.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel