Gold Smuggling Case: कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव, जिन्हें हर्षवर्दिनी रान्या के नाम से भी जाना जाता है, को 3 मार्च को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस मामले में शुक्रवार को उन्हें आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं.
अदालत में पेशी के दौरान रान्या ने अपने वकीलों से बात करते हुए कहा कि वह मानसिक तनाव में हैं और सो नहीं पा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह बार-बार उस दिन को याद कर रही हैं जब उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. उनकी आंखों के नीचे काले घेरे उनकी मानसिक स्थिति का संकेत दे रहे थे. अदालत ने रान्या राव को तीन दिन के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में भेज दिया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. डीआरआई का मानना है कि अभिनेत्री किसी बड़े संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं.
पूछताछ के दौरान रान्या राव ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वह किसी सिंडिकेट का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस काम के लिए मजबूर किया गया था और यह पहली बार था जब उन्होंने इस तरह सोना लाने का प्रयास किया. हालांकि, डीआरआई उनकी बातों की सच्चाई की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे आंधी और भारी बारिश की संभावना, 13 मार्च तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, IMD का अलर्ट
डीआरआई ने अदालत को बताया कि पिछले छह महीनों में रान्या राव 27 बार दुबई का दौरा कर चुकी थीं, जिससे उनकी गतिविधियों को लेकर संदेह पैदा हुआ. पूछताछ में अभिनेत्री ने कथित रूप से स्वीकार किया कि वह दुबई में ‘फ्रीलांस रियल एस्टेट बिजनेस’ करती थीं, लेकिन डीआरआई को शक है कि यह केवल एक बहाना हो सकता है और इसके पीछे सोने की तस्करी से जुड़ा एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है.

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट होता है कि तस्करी के लिए विशेष प्रोटोकॉल का दुरुपयोग किया गया है. डीआरआई की जांच में सामने आया कि रान्या राव ने सोने को शरीर पर छिपाने के लिए ‘क्रेप बैंडेज’ और टिशू पेपर का इस्तेमाल किया था, ताकि वह कस्टम अधिकारियों की नजरों से बच सकें. जब्त किए गए सोने की कुल कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है, और रान्या पर 4.83 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी का आरोप है.
इसे भी पढ़ें: लापरवाह माता-पिता! लिफ्ट में फंसा मासूम बच्चा, मदद को कोई नहीं आया, देखें वीडियो
डीआरआई के मुताबिक, रान्या राव ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर वीआईपी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया था, जिससे उन्हें सुरक्षा जांच से बचने में मदद मिली. जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या उन्होंने पहले भी इसी तरीके से सोने की तस्करी की थी. गिरफ्तारी के समय रान्या के साथ उनके आर्किटेक्ट पति भी मौजूद थे, जिनसे डीआरआई जल्द ही पूछताछ कर सकती है. इस मामले में एक चौंकाने वाला पहलू यह भी है कि रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं.
इस घटना के बाद डीआरआई अधिकारियों ने रान्या के घर पर छापा मारा, जिसमें 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद किए गए. कुल मिलाकर इस मामले में 17.29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. डीआरआई ने स्पष्ट किया कि अभिनेत्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच अभी भी जारी है. जांच एजेंसी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं और क्या रान्या राव पहले भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रही हैं.
इसे भी पढ़ें: दूल्हा- दुल्हन में महायुद्ध! देखें वीडियो