22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP: दिल्ली की हार के बाद पंजाब से राज्यसभा सदस्य बन सकते हैं केजरीवाल

दिल्ली की हार के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. आप ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी घोषित कर इस संभावना को मजबूत किया है. अगर अरोड़ा विधानसभा का चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें राज्यसभा की सीट से इस्तीफा देना होगा. ऐसे में पंजाब से खाली होने वाली एक सीट से अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो जायेगा.

AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सहित राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार के बाद उनके सियासी भविष्य पर अटकलें लगायी जा रही है. दिल्ली की हार के बाद केजरीवाल के लिए मुश्किल बढ़ गयी है. दिल्ली की भाजपा सरकार ने आबकारी नीति, मोहल्ला क्लिनिक और मुख्यमंत्री के आवास पर हुए खर्च संबंधी कैग रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर पेश कर दिया है और आने वाले समय में अन्य कैग रिपोर्ट को भी पेश किए जाने की संभावना है. आबकारी नीति में मुकदमे का सामना कर रहे केजरीवाल के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा होने वाला है. ऐसे में दिल्ली की हार के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. इस संभावना को एक बार फिर बल मिला है. 

आम आदमी पार्टी ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी घोषित किया है. अगर अरोड़ा विधानसभा का चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें राज्यसभा की सीट से इस्तीफा देना होगा. ऐसे में पंजाब से खाली होने वाली एक सीट से अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो जायेगा. पंजाब विधानसभा के मौजूदा संख्या बल के लिहाज से आम आदमी पार्टी की जीत तय है. संजीव अरोड़ा का राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल 2028 तक है.


आखिर संजीव अरोड़ा क्यों लड़ रहे हैं विधानसभा का उपचुनाव 


दिल्ली के हार के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद आने वाले समय में केजरीवाल के लिए कानूनी चुनौतियां बढ़ने वाली है. आबकारी नीति मामले में केजरीवाल आरोपी हैं. ऐसे में कानूनी पचड़े से निकलने के लिए केजरीवाल को वरिष्ठ वकीलों के मदद की जरूरत होगी. दिल्ली में सरकार होने के कारण कानूनी तौर पर वरिष्ठ वकीलों की फीस का भुगतान दिल्ली सरकार की ओर से किया जाता रहा. लेकिन सरकार बदलने के बाद केजरीवाल को अब यह सुविधा नहीं मिलने वाली है. ऐसे में पंजाब से राज्यसभा सदस्य बनकर केजरीवाल को कानूनी चुनौतियों से निपटने का मौका मिल जायेगा. भले ही आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल के राज्यसभा जाने की खबरों का खंडन किया जा रहा है.

लेकिन पंजाब के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को विधानसभा के उपचुनाव का प्रत्याशी बनाने के लिए साफ जाहिर होता है कि केजरीवाल अपने लिए राज्यसभा जाने का रास्ता साफ कर दिया है. गौरतलब है कि लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी विधायक रहे गुरप्रीत सिंह गोगी की मौत के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आप की ओर से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में केजरीवाल को राज्यसभा भेजने के लिए पार्टी की ओर से कदम बढ़ाया गया है. पार्टी का मुखिया होने के नाते पंजाब सरकार की ओर से केजरीवाल को तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराने का रास्ता साफ हो जायेगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें