28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर ‘आप’-भाजपा कार्यकर्ताओं की दिल्ली में भिड़ंत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान आप के कार्यकर्ता भी दिल्ली विधानसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा अरविंद केजरीवाल के लिए अपमानजनक बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (पार्टी) के कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गई. इन दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में आपसी भिडंत की यह घटना सोमवार की है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीरी पंडितों के पलायन और 1990 के दशक में हुए नरसंहार पर अभी हाल में ही रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे.

इसी दौरान आप के कार्यकर्ता भी दिल्ली विधानसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा अरविंद केजरीवाल के लिए अपमानजनक बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इन दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन के दौरान आमना-सामना हो गया. सोशल मीडिया पर उनके इस भिड़ंत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, कल 28 मार्च को आप और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जब आप के कार्यकर्ता दिल्ली भाजपा प्रमुख की सीएम अरविंद केजरीवाल पर कथित टिप्पणी का विरोध कर रहे थे. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी का विरोध कर रहे थे.

Also Read: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अरविंद केजरीवाल के कमेंट पर भड़के अनुपम खेर,बोले-जख्मों पर नमक छिड़कना सही नहीं

बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को ‘झूठ’ की संज्ञा दी थी. उनके इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने दिल्ली विधानसभा में उस वक्त सदन में प्रदर्शन किया, जब संबंधित प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. भाजपा के विजेंदर गुप्ता को सदन में तैनात मार्शल ने बाहर किया, जबकि शेष विपक्ष ने विरोध में सदन से बर्हिगमन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें