A320 Software Issue: दुनिया भर की विमानन कंपनियों ने शनिवार को वाणिज्यिक विमान ए320 के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया, जिसके चलते कई उड़ानों में देरी हुई और कई को रद्द करना पड़ा.
क्या है A320 ग्लोबल सॉफ्टवेयर इश्यू?
30 अक्टूबर को जेटब्लू का एक विमान उड़ान के दौरान सात सेकेंड में 100 फीट नीचे चला गया और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस दौरान पायलट ने कुछ नहीं किया था, यह अपने आप हुआ. तेज सौर विकिरण की वजह से कंप्यूटर को गलत सिग्नल मिल गया और उसने अपने आप विमान को नीचे की तरफ झुकाना शुरू कर दिया. विमान बनाने वाली कंपनी ने खुलकर सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी मानी है. एयरबस ने बताया कि जेटब्लू की उस घटना की जांच से पता चला कि सूरज की तेज किरणें (सोलर रेडिएशन) ए320 बेड़े के विमानों के उड़ान नियंत्रण को खराब कर सकती हैं. जिसके बाद संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) के साथ मिलकर विमानन कपंनियों को नया सॉफ्टवेयर अपडेट करने का निर्देश दिया है. इससे अमेरिका में पंजीकृत 500 से अधिक विमान पर संकट गहरा गया.
ईएलएसी क्या है?
पूर्व पायलट एहसान खालिद ने पीटीआई को बताया कि ईएलएसी विमान का दिमाग और तंत्रिका तंत्र है. एक ईएलएसी में सॉफ्टवेयर की गंभीर समस्या है. पायलट कंट्रोल आगे करे तो विमान नीचे झुकना चाहिए, पीछे करे तो ऊपर उठना चाहिए, लेकिन अगर ऐसा अपने आप होने लगे तो यह बहुत बड़ी दिक्कत है.
दुनिया भर में करीब 6000 विमानों को सॉफ्टवेयर अपग्रेड की जरूरत
दुनिया भर में करीब 6000 प्रभावित विमानों को सॉफ्टवेयर अपग्रेड की जरूरत है. कुछ विमानों में हार्डवेयर को भी ठीक करना पड़ सकता है. कुल 8100 से ज्यादा ए320 सीरीज के विमान सेवा में हैं.
A320 ग्लोबल सॉफ्टवेयर इश्यू ठीक होने में लग सकते हैं 4 से 5 दिन?
A320 ग्लोबल सॉफ्टवेयर इशू पर, चैंबर ऑफ कॉमर्स की टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन, सुभाष गोयल ने बताया, अमेरिका में पता चला कि अचानक, एयरबस 320 बिना पायलट के कमांड के नीचे की ओर चला गया और प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. उसके बाद एयरबस ने सभी एयरबस 320 यूजर्स को एक वॉर्निंग मैसेज भेजा कि जब तक कंप्यूटर सिस्टम अपग्रेड नहीं हो जाता, तब तक एयरक्राफ्ट को ग्राउंड कर दिया जाए. आमतौर पर नए एयरबस 320 को कंप्यूटर अपग्रेड में लगभग 2 से 3 घंटे लगते हैं. लेकिन पुराने वर्जन में 2 से 3 दिन लग सकते हैं. इसलिए यह संकट और 4 या 5 दिन तक चलने वाला है. उन्होंने आगे कहा, मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि कोई सीरियस एक्सीडेंट नहीं हुआ.
भारतीय एयरलाइंस ने ए320 बेड़े के ज्यादातर विमानों का सॉफ्टवेयर अपग्रेड पूरा किया
इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार से ए320 बेड़े के विमानों का सॉफ्टवेयर अपग्रेड शुरू कर दिया. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के 29 नवंबर सुबह 10 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कुल 338 में 189 ए320 परिवार के विमानों का सॉफ्टवेयर अपग्रेड पूरा हो चुका है. सभी प्रभावित विमानों पर यह काम 30 नवंबर सुबह 5:29 बजे तक पूरा करना अनिवार्य है. इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ए320 परिवार के विमान संचालित करती हैं. डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक इंडिगो के 200 विमान, एयर इंडिया के 113 विमान और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 विमान प्रभावित हैं. सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का काम दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता स्थित एयरलाइंस के बेस पर चल रहा है.
जापान में 65 घरेलू उड़ानें रद्द
जापान में 30 से अधिक ऐसे विमानों का परिचालन करने वाली ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) ने शनिवार के लिए 65 घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं. रविवार को भी कुछ उड़ानें रद्द हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: दितवा की तबाही, श्रीलंका में लगी इमरजेंसी, भारत ने चलाया ऑपरेशन, एयरफोर्स का C-130 और IL-76 रवाना

