11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताजमहल में 34 देश की मॉडल के दुपट्टे उतरवाये, जांच के आदेश

आगरा : हमारे देश में कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवता वास करते हैं. लेकिन, पिछले दिनों 34 अलग-अलग देशों से आयी सुंदरियों के साथ जो व्यवहार हुआ, वह हमारी सभ्यता और संस्कृति के बिल्कुल विपरीत है. आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करने आयीं 34 देशों की […]

आगरा : हमारे देश में कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवता वास करते हैं. लेकिन, पिछले दिनों 34 अलग-अलग देशों से आयी सुंदरियों के साथ जो व्यवहार हुआ, वह हमारी सभ्यता और संस्कृति के बिल्कुल विपरीत है.

आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करने आयीं 34 देशों की मॉडल्स के दुपट्टा उतरवाने की घटना सामने आयी है. दरअसल, बुधवार को विभिन्न देशों से आयीं मॉडल्स ने धूप से बचने के लिए भगवा‘रामनामी’दुपट्टा ओढ़ रखा था. ताजमहल में सुरक्षा के नाम पर इन्हें दुपट्टा उतारने के लिए मजबूर किया गया.

इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि ताजमहल में धार्मिक प्रतीकचिह्न और पूजा सामग्री पर रोक है. जांच के दौरान गाइड ने सभी मॉडल को ताज में प्रतिबंधित सामग्री की जानकारी दी.

मीडिया में यह खबर आयी, तो गुरुवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय हुए और घटना के विरोध में सड़क पर उतर आये. हिंदू जागरण मंच के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माॅल रोड स्थित पुरातत्व विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.

भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) और हिंदू जागरण मंच जैसे हिंदूवादी संगठनों ने घटना के विरोध में शनिवार को भगवा कपड़े पहन कर ताजमहल में घुसने का एलान किया है. वहीं, आगराभाजपा के अध्यक्ष विजय शिवहरे ने सवाल पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल आयेंगे, तो उनके भी कपड़े उतरवाये जायेंगे?

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री अविनाश राणा और प्रदेश मंत्री रवि शंकर ने अधीक्षण पुरातत्वविद् भुवन विक्रम को एक ज्ञापनसौंपा.उन्होंने कहा कि विदेशी माॅडल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित थीं. भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उन्होंने भगवा दुपट्टाओढ़ा था.

मंच के नेताओं ने कहा कि ताजमहल में विदेशी मेहमानों के साथ जो व्यवहार किया गया, यह भारतीय संस्कृति का अपमान है. विदेशी मेहमानों पर इसका क्या असर होगा? अधीक्षण पुरातत्वविद् ने मामले की जांचके आदेश दे दिये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel