24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या आंदोलन का हिस्सा होने पर कोई अफसोस नहीं : उमा भारती

नयी दिल्ली : भाजपा नेत्री उमा भारती ने बुधवार को कहा कि अयोध्या आंदोलन का हिस्सा होने पर कोई अफसोस नहीं है. साथ ही कहा कि राम मंदिर के लिए जीवन का बलिदान करने को भी तैयार हूं. सुप्रीम कोर्ट आदेश से बेपरवाह केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि इसमें कोई साजिश नहीं है […]

नयी दिल्ली : भाजपा नेत्री उमा भारती ने बुधवार को कहा कि अयोध्या आंदोलन का हिस्सा होने पर कोई अफसोस नहीं है. साथ ही कहा कि राम मंदिर के लिए जीवन का बलिदान करने को भी तैयार हूं. सुप्रीम कोर्ट आदेश से बेपरवाह केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि इसमें कोई साजिश नहीं है और पूरा मामला स्पष्ट है. उन्होंने कहा, ‘‘ अयोध्या में भव्य राम मंदिर मेरा सपना है. भारत और राम मंदिर के लिए जेल जाने या फांसी के लिए भी तैयार हूं.’
उन्होंने जोर दिया कि उन्हें राम जन्मभूमि अभियान में अपनी भूमिका के लिए गर्व है और इस बात को लेकर कोई अफसोस या खेद नहीं है. उमा ने कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के मार्ग में कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा और वह आज रात अयोध्या जायेंगी और रामलला का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी.उनका यह बयान सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका स्वीकार कर लिये जाने के बाद आया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसलों को पलटते हुए भाजपा के वरिष्ठतम नेता लाल कृष्ण आडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के 13 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने के आदेश दिये हैं. उमा भारती कांग्रेस पर भी जम कर बरसीं. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें मेरा इस्तीफा मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि वे खुद दिल्ली में सिख विरोधी दंगों के लिए जिम्मेदार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें