7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन गुजरात : सूरत में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो में भव्‍य स्‍वागत, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां पटेल समुदाय के गढ़ माने वाले इलाके में 11 किलोमीटर लंबा रोडशो किया और इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके रोडशो में भारी भीड़ उमड़ी. भाजपा ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें अपना चेहरा बनाने […]

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां पटेल समुदाय के गढ़ माने वाले इलाके में 11 किलोमीटर लंबा रोडशो किया और इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके रोडशो में भारी भीड़ उमड़ी. भाजपा ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें अपना चेहरा बनाने का फैसला किया है. मोदी ने आज शाम यहां आने के बाद रोडशो के साथ अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद शहर का उनका यह पहला दौरा है.

रोडशो के दौरान किनारे खड़े लोगों ने तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये. मोदी ने वाहन में खड़े होकर उनका अभिवादन किया. सूरत हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर मुख्यमंत्री विजय रुपानी और राज्य के अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की. उत्तर प्रदेश सहित राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद गृह राज्य के उनके पहले दौरे को देखते हुए मोदी के भव्य स्वागत के लिए राज्य भाजपा ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है.

सूरत में पटेल समुदाय की अच्छी खासी आबादी है और 2015 में आरक्षण आंदोलन के दौरान यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. विभिन्न समुदाय के संगठनों, युवाओं और महिलाओं ने हरेक 200 मीटर की दूरी पर ‘स्वागत स्थल’ के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया. मार्ग के बगल में सरकार के कार्यक्रमों के नामों के साथ 11 किलोमीटर लंबी साड़ी बांधी गयी. मोदी के काफिले में 50,000 युवा पुरुष और महिलाएं 25000 बाइकों पर सवार थे. हवाईअड्डे के निकट मोदी का 22 फुट ऊंचा कटआउट बनाया गया था जहां लोगों ने सेल्फी ली.

तीन तलाक पर बोले PM मोदी, मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय होना चाहिए

मोदी सोमवार को गुजरात में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने गृह राज्य गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मोदी आज दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे. मोदी कल सुबह शहर में किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसका निर्माण एक निजी ट्रस्ट ने किया है. उसके बाद वह जिले में इच्छापुर में हीरा सर्राफा सेज जाकर हरिकृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की हीरा पॉलिशिंग इकाई का उद्घाटन करेंगे.

वहां से प्रधानमंत्री तापी जिले के बाजीपुरा गांव में जाएंगे और सुमुल डेयरी के कैटल फीड प्लांट और आइसक्रीम प्लांट का उद्घाटन करेंगे और नवा पार्दी में डेयरी उत्पाद संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. वहां वह एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा की प्रदेश इकाई ने दावा किया कि चार लाख से अधिक लोग सभा में शामिल होंगे. इसमें आदिवासी बहुल क्षेत्रों की महिलाएं भी होंगी.

मोदी इसके बाद दादरा और नागर हवेली जाएंगे, जहां वह कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें