21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो में कुमार विश्वास ने केजरीवाल को घेरा, भ्रष्टाचार को ले प्रधानमंत्री मोदी पर भी साधा निशाना

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के महापर्व में से उपपर्व (उपचुनाव) संपन्न करवाकर वापस लौट रहे केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के जवान पर हमला करने और उनके साथ बदसलूकी करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता और […]

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के महापर्व में से उपपर्व (उपचुनाव) संपन्न करवाकर वापस लौट रहे केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के जवान पर हमला करने और उनके साथ बदसलूकी करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास को भी गुस्सा आया है. आप नेता कुमार विश्वास ने भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कश्मीर में सीआरपीएफ जवान पर हमला मामले में देश के मानवाधिकार संगठनों के लोगों के साथ दुनिया भर में युद्ध के उतावले देश के शासकों पर भी अपना गुस्सा उतारा है. इसके साथ ही, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपना निशाना साधा है.

प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रवाद पर ऐसे साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल, तो राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. विश्वास ने अपने इस वीडियो में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर आप भ्रष्टाचार से मुक्ति के नाम पर सरकार बनायेंगे और फिर भ्रष्टाचार में अपने ही लोगों के लिप्त पाये जाने पर मौन रहकर उन्हें बचायेंगे, तो लोग सवाल पूछेंगे ही.

इस वीडियो में विश्वास ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई मारपीट के मामले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप राष्ट्रवाद का नाम लेकर विश्वास जीत रहे हैं. इसके बावजूद जवान यूं पिटेंगे, तो सवाल पूछे जायेंगे. उन्होंने पूछा कि राष्ट्रवाद के नाम पर बनी सरकार के रहते जवानों को हाथ लगाने की किसी की हिम्मत कैसे हो गयी.

राजनीतिक ‘तू-तू, मैं-मैं’ पर किया प्रहार

करीब 13 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में विश्वास ने कहा कि क्या हम इस देश में कुछ देर के लिए अपनी-अपनी पार्टी और अपने-अपने नेताओं की चापलूसी और घेरे से बाहर आकर सोच सकते हैं. क्या हम यह सवाल कर सकते हैं कि राज्य और केंद्र में एक जैसी सरकार होने के बाद भी… सारी शक्ति होने के बाद भी एक लफंगा हिंदुस्तान के बेटे पर हाथ कैसे उठा देता है. उन्होंने कहा कि हम अपने-अपने रहनुमाओं पर फिदा हैं. मोदी-मोदी, अरविंद-अरविंद, राहुल-राहुल… हमें पता नहीं है कि मोदी, अरविंद, राहुल, योगी सिर्फ 5,10 या 25 साल के लिए हैं, लेकिन देश 5,000 साल के लिए है.

कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान को लताड़ा

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत से मौत की सजा सुनाये जाने को लेकर कुमार विश्वास ने इस वीडियो में कहा कि हमारे एक बेटे (जाधव) को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है. हम संसद और सड़क पर हंगामा कर रहे हैं. अमेरिका से उम्मीद में हैं कि वह पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर दे, लेकिन क्या भारत ने उसे आतंकी देश घोषित कर दिया? विश्वास ने कहा कि संसद में कहिये कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है.

जवान पर हमला मामले में सीआरपीएफ हुआ सख्त, उत्पातियों पर दर्ज किया गया केस

कुमार विश्वास ने इस वीडियो में पूछा है कि पठानकोट, कुलभूषण जैसी घटनाओं और कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर लगातार चल रही हिंसा के बावजूद पाकिस्तान के साथ राजनीतिक और व्यापारिक संबंध क्यों जारी हैं?’ उन्होंने आम आदमी से सीधा सवाल किया कि क्या पाकिस्तान के प्याज और कपास के बिना भारत के लोग जी नहीं पायेंगे?

देश के शासकों के कान में फूंका जोशपूर्ण मंत्र

विश्वास ने अपने वीडियो में गुहार लगायी है कि स्वतंत्रता दिवस में दिल्ली में तिरंगा फहराने के बाद तमाम राजनेता कश्मीर पहुंच कर लाल चौक पर तिरंगा फहराएं और इसमें कश्मीरी निवासियों को भी शामिल करें. इसके साथ ही, उन्होंने पूछा कि इस वीडियो की गूंज ‘दिल्ली के छोटे सिंहासन’ और ‘दिल्ली के बड़े सिंहासन’ के कानों तक कब पहुंचेगी.

वायरल video में अनुपम खेर ने कही ये बात…

दोस्तों, आजकल एक वीडियो प्रचलित हो रहा है, जहां पर सैनिकों की टोली हथियारों से लैस होने के बावजूद नियमों का पालन करते हुए जा रही है और उन लोगों पर, उन कायर लोगों पर बिलकुल हाथ नहीं उठा रही है, जो उनका मजाक कर रहे हैं, उन्हें मार रहे हैं, उन्हें चपत लगा रहे हैं, उनके हैलमेट गिरा रहे हैं. वरना अगर उनका वश चले, तो बिना हथियारों के, बिना हैलमेट के, बिना किसी बात के एक रख के मारें और वहीं धराशायी हो जायेंगे. लेकिन उससे ज्यादा हैरानी की बात उन मानवाधिकार लोगों की है, जो बात-बात पर कश्मीर में इस बात की दुहाई देते हैं, बेचारे ये बिगड़े हुए यूथ हैं.

जम्मू-कश्मीर में जवानों से मारपीट का वीडियो: सीआरपीएफ जवानों के संयम की पूरे देश में हो रही है तारीफ

मैं मानता हूं कि ज्यादातर मेजॉरिटी जो है, हो सकता है कि इन लोगों के प्रति, हमारे सैनिकों के प्रति ऐसा नहीं सोचती. लेकिन जब इस तरह का वीडियो वायरल होता है, तो उस पर प्रतिक्रिया देना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बहुत गुस्सा आता है. न केवल हिंदुस्तानी होने के नाते, बल्कि एक इंसान होने के नाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें