13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के गुजरात में लेडी सिंघम ने बुर्का पहन जुआरियों के छुड़ाये छक्के, ऐसे मारा रेड

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में एक महिला आईपीएस ऑफिसर ने बुर्का पहनकर लेडी सिंघम के रूप में जुआरियों के छक्के छुड़ाने का काम किया है. इतना ही नहीं, इस एसीपी रैंक की इस महिला आईपीएस ऑफिसर गुजरात के अहमदाबाद स्थित चंदीला झील के इलाके में जुए के अड्डे पर छापा मारकर जुआरियों […]

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में एक महिला आईपीएस ऑफिसर ने बुर्का पहनकर लेडी सिंघम के रूप में जुआरियों के छक्के छुड़ाने का काम किया है. इतना ही नहीं, इस एसीपी रैंक की इस महिला आईपीएस ऑफिसर गुजरात के अहमदाबाद स्थित चंदीला झील के इलाके में जुए के अड्डे पर छापा मारकर जुआरियों के पास नकदी भी बरामद की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसीपी मंजीता वंजारा को यह जानकारी मिली कि शेर मोहम्मद उर्फ शेरू और नसीरखान पठान इलाके में जुए का अड्डा चलाते हैं. पुलिस ने कार्रवाई कर 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया और कुछ गाड़ियों समेत करीब सवा लाख रुपये का सामान सीज कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि इलाके में शराब और जुए पर काबू पाने के लिए संयुक्त आयुक्त डीबी वाघेला ने एसीपी वंजारा के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें चंदोला झील के नजदीक सिराजनगर में शेरू और पठान के अड्डे पर रेड करने के निर्देश दिये थे.

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शेरू और उसके आदमियों की नजर से बचने के लिए एसीपी वंजारा ने बुरका पहना और तब छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि शराब और जुआ रोकने के लिए सेक्टर-2 की सीमा में ऐसी छापेमारी की कार्रवाई आगे भी होती रहेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel