14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्‍तार अब्बास नकवी का अखिलेश पर तंज कहा- जुगाड़ का सपना पूरा नहीं होगा

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले गुरुवार को विभिन्न चैनलों और संस्थानों के आये एग्जिट पोल में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में भाजपा को बहुमत के करीब पहुंचने या सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान लगाया गया है. कमोवेश सभी अनुमानों में गोवा, उत्तराखंड और […]

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले गुरुवार को विभिन्न चैनलों और संस्थानों के आये एग्जिट पोल में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में भाजपा को बहुमत के करीब पहुंचने या सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान लगाया गया है. कमोवेश सभी अनुमानों में गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती नजर आ रही है, लेकिन पंजाब में कांग्रेस को बहुमत का अनुमान लगाया गया है, जहां आप व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि जुगाड़ की सरकार के जो लोग सपने देख रहे हैं, वो सपना, सपना ही रह जाएगा. ये बातें नकवी ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कही…

भाजपा नेता श्री कांत शर्मा ने कहा कि क्या दबाव था कि रामगोपाल जी ने गंठबंधन के लिए कांग्रेस को चुना ? और अब क्या दबाव है कि अखिलेश जी बसपा के साथ जानें की बात कर रहें हैं….

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आये ज्यादातर एग्जिट पोल प्रदेश में कमल के खिलने का संकेत दे रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल्स ने जहां भाजपा के लिए बंपर जीत का अनुमान लगाया है, तो वहीं कुछ के मुताबिक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. खास बात यह है कि सभी सर्वे में भाजपा को सबसे बड़े दल के रूप में दिखाया गया है. ऐसे में अगर सभी एग्जिट पोल के नतीजों को मिलाकर देखा जाये तो औसत के आंकड़े में भी भाजपा सरकार बनाती नजर आ रही है.

सी वोटर, एबीपी न्यूज और न्यूज एक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. सी वोटर का कहना है कि भाजपा बहुमत से काफी पीछे (161) रह जायेगा, जबकि एबीपी के सर्वे में भाजपा के 170 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का सटीक अनुमान लगाकर सबको चौंकाने वाला टुडेज चाणक्य भी यूपी में भाजपा की बहुत बड़ी जीत का अनुमान लगा रहा है. यूपी में बहुमत का आंकड़ा 202 है. भाजपा अगर उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है तो 15 वर्ष बाद वह राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य की सत्ता पर काबिज होगी. एनडीटीवी ने कई एग्जिट पोल का औसत निकाल कर देश के सबसे बड़े राज्य में भाजपा को 179 सीट, सपा-कांग्रेस को 136 और बसपा को 77 सीट मिलने का अनुमान जताया है.

उधर, अधिकतर अनुमानों में पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर दिखायी जा रही है. एग्जिट पोल में उत्तराखंड में भाजपा की जीत का अनुमान जताया जा रहा है वहीं भगवा पार्टी गोवा में भी बढ़त हासिल कर सकती है, लेकिन बहुमत से दूर रह जायेगी. पंजाब में 117 सीटों पर इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 62 से 71 सीट मिलने की बात कही गयी है. यह पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है. आम आदमी पार्टी को 42 से 51 सीट मिलने की संभावना है. शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गंठबंधन को राज्य में सत्ता से बाहर जाते हुए दिखाया गया है जो पिछले एक दशक से वहां सरकार चला रहा है. सभी सर्वेक्षण में गंठबंधन को दहाई का आंकड़ा छूते हुए भी नहीं बताया गया है.

बहरहाल इंडिया टीवी-सी वोटर ने पंजाब में आप को 59 से 67 सीट मिलने की संभावना व्यक्त की है वहीं कांग्रेस को इसने 41 से 49 के बीच सीट दी है. इंडिया न्यूज-एमआरसी और न्यूज 24 – चाणक्या ने दोनों दलों को क्रमश: 55 और 54 सीटें दी हैं. एनडीटीवी ने औसत आंकड़ों में पंजाब में कांग्रेस को 55 सीट और आप को 54 सीट मिलने की संभावना जताई है. पंजाब में अकाली दल-भाजपा गंठबंधन को महज सात सीटों पर सिमटते हुए बताया गया है.

उत्तराखंड में भाजपा सत्ता में लौटती दिख रही है. इंडिया टुडे और न्यूज 24 ने पार्टी के लिए आसान जीत का अनुमान जताया है दोनों सर्वे में इसे क्रमश: 46 से 53 सीट और 53 सीट मिलने की बात कही है जो 70 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है. बहरहाल इंडिया टीवी ने दोनों दलों को क्रमश: 29 और 35 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. इंडिया टुडे ने 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में भाजपा को 18 से 22 सीट मिलने की संभावना जतायी है जबकि कांग्रेस को नौ से 13 सीट मिल सकती है. वहीं इंडिया टीवी ने त्रिशुंक विधानसभा के आसार जताये हैं जहां भाजपा को 15 से 21 और कांग्रेस को 12 से 18 सीट मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें