नयी दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आज लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और राज्य सरकार में मंत्री छगन भुजबल का नाम शामिल है.
कल्याण . डोमबीवली से शिवसेना के सांसद आनंद परांजपे इस बार इस सीट से राकांपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल को माढ़ा से चुनाव मैदान में उतारा है. फिलहाल पार्टी प्रमुख शरद पवार माढा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. पवार अब राज्यसभा सदस्य हो गये हैं.
भुजबल को नासिक सीट से उतारा गया है. पवार ने संकेत दिये थे कि महाराष्ट्र के कुछ मंत्रियों से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा. पवार की बेटी सुप्रिया सुले को फिर से बारामती, प्रफुल्ल पटेल को भंडारा . गोंदिया, संजीव नायक को ठाणे, संजय दीना पाटिल को मुंबई उत्तरपूर्व, पदमसिंह पाटिल को उस्मानाबाद और उदयनराजे भोसले को सतारा से टिकट दिया गया है.
पार्टी के राज्यसभा सदस्य ईश्वरचंद जैन के बेटे मनीष जैन को रावर जबकि धनन्जय महाणिक को कोल्हापुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. नवनीत राणा को अमरावती, भारती प्रवीण पवार को डिंडोरी, राजीव राजाले को अहमदनगर, कृष्णराव इंगले को बुल्धाना, देवदत्त निकम को शिरुर और विजय भामले को परभनी से चुनावी मैदान में उतारा गया है. पार्टी प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की चार सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है और कांग्रेस के साथ इन सीटों पर अदलाबदली हो सकती है.

