नयी दिल्ली :नोटबंदी के बाद के हालात पर सुझाव के लिए चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में गठित मुख्यमंत्रियों की समिति ने आज पीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर संभव हैं कि केंद्र सरकार बजट में कोई बदलाव लाये. रिपोर्ट में नोटबंदी के प्रभाव को कम करने के लिए डिजिटल लेन-देन को बढ़ाने की सिफारिश की गयी है.
रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर है कि 50 हजार से ज्यादा की नकद निकासी पर टैक्स लगाना चाहिए, ताकि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिले. इसके अलावा समिति ने डिजिटल लेन-देन में लगने वाले टैक्स को खत्म करने की भी सलाह दी गयी है.

