24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा सेल्फी: फिल्मी अंदाज में ”डेयरिंग सेल्फी” लेने के चक्कर में गई जान

नयी दिल्ली : सेल्फी के शौक में दिल्ली में दो और युवाओं की जान चली गई है. ये युवा सेल्फी लेकर फेसबुक और यू-ट्यूब पर पोस्ट करने वाले थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि सेल्फी के चक्कर में उनकी जान चली जाएगी. सेल्फी के चक्कर में स्टंट करते हुए फोटो खींच रहे दो छात्रों […]

नयी दिल्ली : सेल्फी के शौक में दिल्ली में दो और युवाओं की जान चली गई है. ये युवा सेल्फी लेकर फेसबुक और यू-ट्यूब पर पोस्ट करने वाले थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि सेल्फी के चक्कर में उनकी जान चली जाएगी. सेल्फी के चक्कर में स्टंट करते हुए फोटो खींच रहे दो छात्रों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई.

इनमें यश कुमार 10वीं जबकि शुभम 9वीं क्लास का छात्र था. इस घटना के बाद दोनों के घर में मातम छा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यश और शुभम अपने 5 दोस्तों के साथ शनिवार को पहले अक्षरधाम सेल्फी लेने गया था. उन्होंने इसके लिए 1300 रुपये किराए पर एक दिन के लिए कैमरा भी लिया था.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये लोग ट्रेक पर सेल्फी ले रहे थे तभी दूसरी ट्रेक पर ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में दोनों आ गए और इनकी जान चली गयी. दोस्तों की माने तो, उन्होंने सेल्फी के बैकग्राउंड में आती हुई ट्रेन लाने के लिए रेलवे ट्रैक को चुना और आनंद विहार जाने का फैसला किया. वहां पहुंचकर ट्रैक पर लड़कों ने एक-एक करके सेल्फी लेनी शुरू कर दी और सेल्फी के चक्कर में उनमें दो स्टूडेंट ट्रेन की चपेट में आ गए.

बताया जा रहा है कि हादसा शाम को 5 से 6 के बीच हुआ. वे सेल्फी लेने में इतना खोए हुए थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि दूसरी तरफ से भी एक ट्रेन आ रही है. वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि छात्र मॉडलिंग के लिए एक पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते थे. छात्र ‘डेयरिंग सेल्फी’ लेने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे लेकिन शायद उन्हें पता नहीं था कि ऐसी सेल्फी केवल फिल्‍मों में ही ली जा सकती है क्योंकि वहां सारा कुछ स्क्र‍िपटेड रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें