ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों की स्वायत्तता को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि केंद्रीय बैंक के गवर्नर को भी नोटबंदी पर उनके निर्णय के बारे में सिर्फ एक दिन पहले ही सूचित किया गया. राहुल ने यहां एक रैली में कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना ऐसे संस्थान के रुप में की गयी थी जो सभी राजनीतिक दवाब से मुक्त रहकर स्वंत्रत काम करता था. हालांकि, नोटबंदी से सिर्फ एक दिन पहले उसके गवर्नर को एक पत्र लिखकर यह बताया जाता है कि मोदीजी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को वापस लेने का निर्णय ले लिया है.’
रामलीला में रामजी अब मोदी का मुखौटा पहनकर नजर आयेंगे
कामकाज के निरंकुश तरीके के लिये मोदी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वह सब चीजों पर अपने चेहरे को थोपना चाहते हैं. खादी और ग्रामोद्योग आयोग की डायरियों में महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री की चरखा चलाते आयी तस्वीर का जिक्र करते हुए राहुल ने कटाक्ष किया कि अगर चीजें ऐसे ही चलती रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब देश में रामलीलाओं में अभिनेता भगवान राम की बजाय मोदी के मुखौटे पहनकर अभिनय करेंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर चीजें ऐसे ही चलती रहीं तो अगले साल से आप को रामलीलाओं में भी भगवान राम की जगह मोदी के मुखौटे पहने अभिनेता नजर आयेंगे.
अपनी आवाज में सबकी आवाज को दबाना चाहतेहैं मोदी
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदीजी केवल एक व्यक्ति का शासन चाहते हैं. वह अपनी आवाज में सबकी आवाज को दबाना चाहते हैं.’ मोदी के खादी के प्रति प्रेम को फर्जी बताते हुए राहुल ने कहा कि 15 लाख रुपये का सूट और चरखा एक साथ नहीं चल सकते. चरखे को कुटीर और हथकरघा उद्योग को बढावा देने वाला बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मोदी की खादी के लिये प्रतिबद्वता असली होती तो वह चुनिंदा 50 उद्योगपतियों के लिये दिन-रात काम नहीं कर रहे होते.
किसान और गरीब उनके एजेंडा में नहीं आते
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी अक्सर फोटो में अमीरों के साथ खड़े दिखायी देते हैं और इससे पता चलता है कि किसान और गरीब उनके एजेंडा में नहीं आते. उन्होंने कहा कि मोदी किसी की भी न सुनने की नीति अपनाते हुए देश पर खुद को थोप रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘उनका दृष्टिकोण यह है कि चाहे जो हो जाये किसी भी कीमत पर अपनी मनमर्जी से ही काम करना है. उद्योगपतियों की उद्देश्यपूर्ति के लिये वह भूमि अधिग्रहण कानून बदल देते हैं. यहां तक कि वह बिना किसानों को विश्वास में लिये उनकी जमीन भी छीन सकते हैं और उसे अपने उद्योगपति मित्रों में बांट सकते हैं.’
यह देश शेरों का है
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जनता में दहशत पैदा कर शासन करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि यह देश शेरों का है और लोगाें को किसी चीज से डरने की कोई जरुरत नहीं है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगामी 15 फरवरी को होने वाले चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे निडरता, धार्मिक सौहार्द और विकास के संदेश को जनता तक पहुंचाये.
आरएसएस पर हमला
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी प्रहार करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि नागपुर में अपने मुख्यालय पर भी उसने पिछले 52 सालों से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया है और उससे इसका कारण पूछा जाना चाहिये. ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना को लागू करने और नोटबंदी जैसे फैसले को जल्दबाजी में लिया गया बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इसे लागू करने के लिये जंतर मंतर पर अभी भी पूर्व सैनिक प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल ने पर्यावरण संरक्षण करने में उत्तराखंड के योगदान को मानते हुए प्रदेश को ‘ग्रीन बोनस’ दिये जाने की मांग भी की.
राहुल हताशा में आधारहीन आरोप लगा रहे हैं : भाजपा
नयी दिल्ली : राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की स्थिति डूबते जहाज जैसी हो गयी है और उसके वरिष्ठ नेताओं के भाजपा में शामिल होने से हताश होकर वे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. ऋषिकेश में राहुल गांधी की रैली के दिन ही उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यशपाल आर्य के भाजपा में शामिल होने का उल्लेख करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष समझ गए हैं कि आसन्न चुनाव में हार तय है और इस हताशा में वे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस ने वर्षों तक गांधी के नाम का किया दुरुपयोग
महात्मा गांधी पर हरियाणा के एक मंत्री के विवादास्पद बयान समेत अन्य घटनाओं को लेकर भाजपा पर निशाना साधे जाने को लेकर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘भाजपा ने इस मुद्दे पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है. इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है कि कांग्रेस ने इतने वर्षो तक गांधी के नाम का दुरुपयोग किया.’ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने गांधी के कार्यो को कभी बढावा नहीं दिया और केवल सार्वजनिक धन को लूटा.
कांग्रेस वह पार्टी नहीं रही जो आजादी के समय थी
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में आज कांग्रेस वह पार्टी नहीं रही जो आजादी के समय थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान सार्वजनिक धन की लूट हुई है और इसका उदाहरण कोयला, टूजी और राष्ट्रमंडल खेल घोटाला है जिसमें कथित तौर पर 1.86 लाख करोड़ रुपये, 1.76 लाख करोड रुपये और 72 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ.
राहुल गांधी के तहत कांग्रेस डूबता जहाज
श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को आज की कांग्रेस से महात्मा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की तुलना नहीं करनी चाहिए. उस समय इसका स्वरुप आंदोलन का था और महात्मा गांधी ने आजादी के बाद इसे खत्म करने की इच्छा व्यक्त की थी. ‘ उन्होंने दावा किया कि आज की कांग्रेस घोटालों के लिए जानी जाती है और राहुल गांधी के तहत यह डूबता जहाज बन गया है.
लोगों को गुमराह कर रहे हैं राहुल
कांग्रेस नेता द्वारा उनकी पार्टी को गरीबोन्मुख दिखाने के लिए मनरेगा का जिक्र किये जाने पर शर्मा ने आरोप लगाया कि वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं और दावा किया कि ऐसी योजना सबसे पहले पिछली राजग सरकार के दौरान लायी गयी थी. राहुल गांधी द्वारा पार्टी का चिन्ह ‘पंजे’ का जिक्र करने पर चुटकी लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इसने दोनों पंजों से दशकों तक देश को लूटा है.