21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से जीडीपी में गिरावट आयेगी, सबसे बुरा पहलू आना अभी शेष : मनमोहन

नयी दिल्ली : देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट की आशंका के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज लोगों को सचेत किया किबड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय के मद्देनजर सबसे बुरा पहलू अभी आना शेष है. नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री […]

नयी दिल्ली : देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट की आशंका के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज लोगों को सचेत किया किबड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय के मद्देनजर सबसे बुरा पहलू अभी आना शेष है. नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया कि आठ नवंबर की कैबिनेट की बैठक का कोई रिकार्ड नहीं है जिसमें सरकार ने कहा है कि उसनेबड़े नोटों को अमान्य करने का निर्णय किया.कांग्रेस के ‘जन वेदना’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को आपदा करार दिया और कहा कि चीजें खराब से बहुत खराब होगयीहैं और इसका सबसे बुरा पहलू अभी आना शेष है. उन्होंने इस बारे में दावों को खोखला और मोदी का दुष्प्रचार करार दिया. पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे लोगों को इस बारे में बताएं कि मोदी सरकार क्या गलत चीजें कर रही हैं और इस बारे में देशवासियों को उठखड़ा और जागृत होने को आह्वान किये जाने की जरूरत है. सिंह और चिदंबरम दोनों ने कहा कि नोटबंदी के कारण सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट आयेगी.

चिदंबरम ने अपने संबोधन में कहा कि आठ नवंबर की कैबिनेट की बैठक का कोई रिकार्ड नहीं है. ‘‘ कैबिनेट नोट कहां है. कैबिनेट का फैसला कहां है. ‘ उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा तमाशा कभी नहीं किया गया.

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआइ की प्रतिष्ठा आज दांव पर है. केंद्रीय बैंक के साथ मतभेद रहे हैं लेकिन पहले कभी सरकार ने आरबीआइ के साथ भारत सरकार के एक विभाग केरूप में व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा कि यहां तक कि जीडीपी में एक प्रतिशत की गिरावट से देश को 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा. चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से पेश प्रत्येक चुनौती का सामना कांग्रेस को पूरे साहस और बुद्धिमता से करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ केवल कांग्रेस पार्टी इस चुनौती का मुकाबला कर सकती है. ‘ कांग्रेस ने इस कार्यक्रम के दौरान एक बयान भी जारी किया जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि अमान्य किये गएबड़े नोटों का कितना प्रतिशत कालाधन था क्योंकि अमान्य कीगयी मुद्रा बैंकों में जमा हो चुकी है. इसमें कहा गया है कि इससे सरकार के दावों का खोखलापन बेनकाब होता है. प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ मसीहा केरूप में पेश किया जा रहा है जबकि वे विदेशों में जमा अघोषित धन और पैसे को वापस लाने के वादे को पूरा करने में विफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें