11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा में आजम का फॉर्मूला चला, तो अमर सिंह देश से, शिवपाल यूपी से होंगे बाहर

आरके नीरद समाजवादी पार्टी को दो फाड़ होने से बचाने के लिए आजम खान का फॉर्मूला अगर चल गया, तो अमर सिंह देश की और शिवपाल यादव उत्तरप्रदेश की राजनीति से बाहर होंगे. चुनाव का एलान हो चुका है. एक न्यूज चैनल का ओपिनियन पोल भी आ गया है. ओपिनियन पोल में जनता का जो […]

आरके नीरद

समाजवादी पार्टी को दो फाड़ होने से बचाने के लिए आजम खान का फॉर्मूला अगर चल गया, तो अमर सिंह देश की और शिवपाल यादव उत्तरप्रदेश की राजनीति से बाहर होंगे. चुनाव का एलान हो चुका है. एक न्यूज चैनल का ओपिनियन पोल भी आ गया है. ओपिनियन पोल में जनता का जो मिजाज सामने आया है, उसके मुताबिक अगर सपा में बाप-बेटे का झगड़ा चुनाव होने तक नहीं सुलझा, तो दोनों को भारी नुकसान होना तय है. झगड़े का सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हाेगा और बसपा भी सपा को पछाड़ कर दूसरे नंबर की सीढ़ी चढ़ सकती है. यह न तो समाजवादियों को गंवारा होगा, न मुलायम-अखिलेश को. यही वजह है कि जहां कुछ नेता पार्टी में बाप-बेटे के इस झगड़े को हवा देने में लगे हैं, वहीं कुछ बड़े नेता नतीजों का आकलन करते हुए झगड़े का हल निकालने में लगे हैं.

मगर सवाल है कि झगड़े को खत्म करने के लिए कौन-सा फॉर्मूले अपनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक सपा के दोनों खेमे कई फाॅर्मूले आजमा चुके हैं. अबआजम खान इस झगड़े को खत्म करने के लिए नया फॉर्मूला ले कर आगे आये हैं. इसमें अगर उन्हें सफलता मिलती है, तो पार्टी की तसवीर नयी होगी.

आजम खान के फॉर्मूले में अन्य बातों के अलावा, जो सबसे बड़ा विषय है, वह है अमर सिंह और शिवपाल यादव की भावी भूमिका. मुलायम सिंह यादव इनमें से किसी को छोड़ नहीं सकते और अखिलेश यादव इन्हें कबूल करने को तैयार नहीं है. बताया जाता है कि आजम खान ने इसका हल सुझाया है. उसके मुताबिक ये दोनों नेता पार्टी में तो बने रहेंगे, लेकिन राज्य की राजनीति में उन हस्तक्षेप नहीं रह जायेगा. अमर सिंह अंतरराष्ट्रीय मामलों को देखेंगे और शिवपाल यादव केंद्र की राजनीति में जगह रखेंगे. उन्हें दिल्ली की राजनीति का भार सौंपा जाये. इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय महासचिव जैसा पद दिया जायेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फॉर्मूले पर कोई बात बनती है या आजम खान को भी निराशा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें