12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह अगले कुछ दिन यात्रा पर रहेंगे. हालांकि उनकी पार्टी ने नोटबंदी को ‘बड़ा घोटाला’ करार देते हुये इसका पर्दाफाश करने के लिए एक महीने का विरोध प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि राहुल नववर्ष पर अवकाश मनाने जाएंगे. […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह अगले कुछ दिन यात्रा पर रहेंगे. हालांकि उनकी पार्टी ने नोटबंदी को ‘बड़ा घोटाला’ करार देते हुये इसका पर्दाफाश करने के लिए एक महीने का विरोध प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि राहुल नववर्ष पर अवकाश मनाने जाएंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं अगले कुछ दिनों तक यात्रा पर रहूंगा. आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं, आप और आपके प्रियजन आने वाले इस वर्ष में सफलता और खुशियां हासिल करें.’

गांधी ने यह नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं. वह पिछले साल भी लगभग दो महीने के अवकाश पर गये थे और इसके लिए उनकी आलोचना की थी. राहुल गांधी की ‘अगले कुछ दिनों’ की अनुपस्थिति ऐसे समय हो रही है जब कांग्रेस ने नोटबंदी को ‘सरकार का बडा घोटाला’ करार देते हुये इसका खुलासा करने के लिए महीने भर का विरोध प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदर्शन का पहला चरण शुरू हो गया है और दो-तीन जनवरी को राज्यों में कांग्रेस के नेता अपने जिला मुख्यालयों में जाएंगे और ‘नोटबंदी के असली चेहरे का पर्दाफाश करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें