24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई महानगरपालिका पर कब्जे के लिए मोदी ने चला ट्रंप कार्ड, सामने आयी भाजपा-शिवसेना की दरार

मुुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में खुद ए टीम और शिवसेना को बी टीम बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी मुंबई महानगरपालिका में भी ऐसी हैसियत चाहती है.मुंबई में फिलहाल शिवसेना सत्ता में है. मुंबई महानगरपालिका की वित्तीय व प्रशासनिक हैसियत की तुलना देश के राज्यों से की जाती है, जहां वर्ष 2016-17 का 37 […]

मुुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में खुद ए टीम और शिवसेना को बी टीम बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी मुंबई महानगरपालिका में भी ऐसी हैसियत चाहती है.मुंबई में फिलहाल शिवसेना सत्ता में है. मुंबई महानगरपालिका की वित्तीय व प्रशासनिक हैसियत की तुलना देश के राज्यों से की जाती है, जहां वर्ष 2016-17 का 37 हजार करोड़ रुपये का बजट है और यह देश के कई राज्यों के बराबर या उससे अधिक है. 227 वार्ड वाली मुंबई महानगरपालिका का चुनाव अगले साल होने वाला है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई के दौरे के दौरान न सिर्फ 3600 करोड़ की लागत से बनने वाली शिवाजी स्मारक की नींव रखी, बल्कि मुंबई के लिए 1.06 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी एलान कर दिया. यह बात शिवसेना को चुभ रही है और उसे डर है कि कहीं महाराष्ट्र की राजनीति की तरह मुंबई महानगरपालिका में भी वह बी टीम न बन जाये. शिवसेना ने इसलिए आज भाजपा पर आयोजन को हाइजैक करने व स्मारक के निर्माण का श्रेय अकेले लेने का आरोप लगाया. हालांकि शिवसेना प्रमुख आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आये.


भाजपा व शिवसेना के रिश्तों में दिखी दरार, उद्धव ठाकरे का हुआ विरोध

महाराष्ट्र के दौरे पर गये प्रधानमंत्री ने जहां आज मुंबई व राज्य को कई उपहार दिये, वहीं इस पूरे आयोजन के दौरान भाजपा व शिवसेना के रिश्तों में दरार भी दिखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संबोधित कीगयी एक जनसभा के दौरान सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना के रिश्तों की दरारें उस वक्त सामने आ गयीं जब दर्शकों में शामिल संभवत: कुछ भाजपा समर्थकों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का भाषण कुछ देर के लिए बाधित कर दिया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसी प्रतिक्रिया इस वजह से जाहिर की क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल के भाषण के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बाधा डाली थी. आधारभूत संरचना से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाने के बाद उद्धव ने यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स :बीकेसी: स्थित एमएमआरडीए मैदान में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मंच साझा किया.

उद्धव का भाषण उस वक्त बाधित किया गया जब कुछ भाजपा समर्थकों ने ‘‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाना शुरू कर दिया. नारेबाजी के कारण शिवसेना प्रमुख को कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा. इससे पहले, जब पाटिल के भाषण में बाधा डालीगयी तो देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्तिगत तौर पर दखल दिया और भीड़ को नियंत्रित किया. इस हफ्ते की शुरुआत में यहां राम मंदिर स्टेशन के उद्घाटन के दौरान शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी और वरिष्ठ नेताओं के भाषण में बाधा डाली थी. शिवसेना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के विभिन्न फैसलों की समय-समय पर आलोचना करती रही है.

नरेंद्र मोदी के उपहार में मुंबई के लिए क्या-क्या है?

प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने आज यहां कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें देश का सबसेबड़ा समुद्र पर पुल तथा शहर में दो मेट्रो लाइनों का निर्माण शामिल हैं. इन परियोजनाओं में 1.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. मोदी ने बांद्रा कुर्ला परिसर में एमएमआरडीए मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक शहर में एक ही कार्यक्रममें 1.06 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं. यह शहर के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है.

उन्हाेंने कई देरी से चल रही तथा महत्वाकांक्षी परियोजनाआें को शहर के स्थानीय निकाय चुनावाें से कुछ महीने पहले शुरू किया. इन परियोजनाआें में 22.5 किलोमीटर की मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक परियोजना भी शामिल है. इस 17,843 करोड़ रुपये की परियोजना में कई कंपनियाें नेरुचि दिखाई है. मोदी ने दो नयी मेट्रो परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी. ये परियोजनाएं 23.5 किलोमीटर की डीएन नगर-बांद्रा-मानखुर्द मेट्रो-2बी कोरिडोर तथा 32 किलोमीटर की वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कसरवडावली मेट्रो-4 गलियारा है. मोदी ने इन परियोजनाआें का उद्घाटन रिमोट कंट्रोल के जरिये किया. ये दोनों मेट्रो परियोजनाएं शहर की 200 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें