हरिद्वार : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हरिद्वार में आयोजित एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे भूकंप की बात करते हैं लेकिन उनके बोलने से हवा भी नहीं चलती है. नोटबंदी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत को महाशक्ति बनना है तो कुछ सशक्त और कठोर कदम उठाने ही पडेंगे.
Unhone kaha main bolunga to bhukamp aajaega, maine kaha bolte to roz hain par hava bhi nahi chalti: Rajnath Singh on Rahul Gandhi pic.twitter.com/hQlDiNxxoa
— ANI (@ANI) December 10, 2016
ज्ञात हो कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेमोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि हम पिछले एक महीने से नोटबंदी पर बात करने की कोशिश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. प्रधानमंत्री पूरे देश में भाषण दे रहे हैं मगर लोकसभा में आने से डरते हैं. इतनी घबराहट क्यों? मैं अगर संसद में बोलूंगा तो भूकंप आ जायेगा.