17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार ने अतिथि शिक्षकों की तनख्वाह में की बढोतरी

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) पास करने वाले करीब 15,000 अतिथि शिक्षकों की तनख्वाह 90 फीसदी तक बढाने का फैसला किया है. कैबिनेट बैठक में लिए गए सरकार के फैसले का ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गैर सीटेट शिक्षकों का वेतन भी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) पास करने वाले करीब 15,000 अतिथि शिक्षकों की तनख्वाह 90 फीसदी तक बढाने का फैसला किया है. कैबिनेट बैठक में लिए गए सरकार के फैसले का ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गैर सीटेट शिक्षकों का वेतन भी 44 प्रतिशत बढाया गया है.

सरकारी स्कूलों में तकरीबन 17,000 अतिथि शिक्षक पढा रहे हैं. उनमें से दो हजार गैर सीटेट हैं यानी जिन्होंने सीटेट की परीक्षा पास नहीं की है. केजरीवाल ने कहा कि 17000 अतिथि शिक्षकों की तनख्वाह में पर्याप्त बढोतरी को मंजूरी दी है. हमने सीटेट पास कर चुके शिक्षकों के लिए आठ अकास्मिक अवकाश को भी मंजूरी दे दी है. वे अब हर महीने तय तनख्वाह पाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कैबिनेट के फैसले से संबंधित फाइल को उपराज्यपाल नजीब जंग के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजेगी और अगर वह इसे मंजूरी दे देते हैं तो अगले महीने से अतिथि शिक्षकों को बढा हुआ वेतन मिलने लगेगा. फिलहाल सरकार सीटेट और गैर सीटेट शिक्षक सभी अतिथि शिक्षकों को रोजना के हिसाब से भुगतान करती है. सहायक प्राथमिक शिक्षक :सीटेट: को फिलहाल 700 रुपये प्रति दिन और 17,500 रुपये मासिक मिलते हैं, उसे अब 33200 रुपये मिलेंगे जबकि टीजीटी को 33120 रुपये मिलेंगे जिसे फिलहाल 20,000 मिलते हैं.
इसी तरह से पीजीटी को 34,100 रुपये मिलेंगे जिन्हें 22500 रुपये मिलते हैं. गैर सीटेट पास सहायक शिक्षकों को 25,000 रुपये मिलेंगे जिन्हें अभी 17,500 रुपये मिलते हैं और टीजीटी जिन्हें अभी 20,000 रुपये मिलते हैं उन्हें 26,500 रुपये मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें