चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को उनके समर्थक भगवान मानते हैं. अपोलो चेन्नई में भरती जसललिता की हालत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनके समर्थक रविवार की रात से ही अस्पताल बाहर हजारों की संख्या में जमा होने लगे और कई तो फुट-फुट कर रोने लगे. जयललिता की इस लोकप्रियता के पीछे भी एक कहानी है. उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री राज्य की आम जनता के जो किया, वह उन्हें लोगों में ‘गरीबों का भगवान’ बना दिया. उनके दस ऐसे बड़े काम ये हैं :
अम्मा सॉल्ट: 2014 में शुरू की गयी इस योजना के तहत लोगों को 14 रुपये प्रति किलो की दर से नमक उपलब्ध कराया गया, जबकि बाजार में नमक की कीमत 25 रुपये किलो थी.
अम्मा मिनरल वाटर: राज्य के सभी प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर 10 रुपये में बोतल बंद पानी मिलती है.
अम्मा लेपटॉप: यह लगभग 26 हजार रुपये का लैपटॉप राज्य के 11 लाख बच्चों को लैपटॉप बांटने की योजना है.
अम्मा फार्मेसी: सभी प्रमुख अस्पतालों में अम्मा फार्मेसी हैं, जहां सस्ते दर पर दवाइयां मिलती हैं.
अम्मा बेबीकिट: नवजात बच्चों की जरूरत के कई सामान होते हैं जो मुफ्त में दिये जाते हैं.
अम्मा कैंटीन: राज्य के सभी शहरों में सस्ते दर पर खाना और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए अम्मा कैंटीन खुली हैं.
अम्मा सीमेंट: इस योजना के तहत गरीब लोगों को सस्ते दर पर अपना मकान बनाने के लिए अम्मा सीमेंट दी जाती है.
अम्मा मोबाइल: राज्य के सभी सहायता समूहों को मुफ्त में अम्मा स्मार्ट फोन दिये गये हैं.
अम्मा मिक्सर: गरीब औरतों को अम्मा मिक्सर मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है.
अम्मा सिनेमा: सस्ती दरों पर फिल्म दिखाने के लिए राज्य में अम्मा थियेटर के लिए सात स्थानों का चयन किया गया है.
इतना ही नहीं, अम्मा मैरिज हॉल्स, अम्मा टीवी, अम्मा कॉल सेंटर, बीज, चश्मा, लड़कों को स्कूल बैग, लड़कियों को साइकिल, किताबें, स्कूली पोशाक मुफ्त में बांटे जाते हैं.
Advertisement
जयललिता ने ऐसा क्या किया कि लोग दे रहे जान
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को उनके समर्थक भगवान मानते हैं. अपोलो चेन्नई में भरती जसललिता की हालत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनके समर्थक रविवार की रात से ही अस्पताल बाहर हजारों की संख्या में जमा होने लगे और कई तो फुट-फुट कर रोने लगे. जयललिता की इस लोकप्रियता के पीछे भी एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement