10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे की गिरफ्त में उत्तर भारत, ‘विजिबिलिटी’ ना होने के कारण ट्रेन-विमान सेवा प्रभावित

नयी दिल्ली/लखनऊ : दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही पूरे उत्तर भारत को घने कोहरे ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार से घने कोहरे की खबर मिली है. ‘विजिबिलिटी’ काफी कम होने के कारण कई दुर्घटनाएं भी हुईं हैं, जिसमें तीन लोगों की […]

नयी दिल्ली/लखनऊ : दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही पूरे उत्तर भारत को घने कोहरे ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार से घने कोहरे की खबर मिली है. ‘विजिबिलिटी’ काफी कम होने के कारण कई दुर्घटनाएं भी हुईं हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है.

कई जगह हुई दुर्घटनाएं
कोहरे के कारण ‘विजिबिलिटी’ काफी कम हो गयी है, जिसके कारण कई जगहों से दुर्घटनाएं हुईं हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह 12 गाड़ियां आपस में भिड़ गयीं, जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं कोहरे के कारण हमीरपुर में एक ट्रक और आटो में भिड़ंत हो गयी, जिसमें दो लोगों के मारे जाने और छह लोगों के घायल होने की खबर है.

ट्रेन और विमान का परिचालन बाधित
आज सुबह घने कोहरे के कारण ट्रेन और विमान का परिचालन बाधित हुआ. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी, जिसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया था. हालांकि बाद में विमानों का परिचालन शुरू हुआ. लगभग 50 ट्रेन विलंब से चल रही हैं.

सड़क यातायात भी प्रभावित
दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में आज सुबह घने कोहरे के कारण आवागमन प्रभावित रहा. गाड़ियों के परिचालन में काफी परेशानी आयी. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने के कारण गाड़ियों की रफ्तार काफी कम रही.

कोहरे के कारण ठीक से नहीं पहुंच रहीं सूर्य की किरणें : कोहरे के कारण दिन में सूर्य की किरणें धरती तक ठीक से नहीं पहुंच पा रही हैं. बुधवार की सुबह में भी पटना व अन्य जगहों पर कोहरे का असर रहा, लेकिन सुबह नौ बजे के बाद आसमान साफ हो गया. इसके बाद लोगों को ठंड कम लगी. लेकिन, सुबह में कोहरे के ज्यादा असर के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई बच्चे देर से भी स्कूल पहुंचे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जयपुर साइड में कोहरा नहीं बन रहा है, लेकिन बिहार में कोहरा रहने से दिन में एक बार लो लेवल क्लाउड बन जा रहा है. इस कारण यहां दिन का तापमान बढ़ नहीं रहा है और रात का तापमान घट नहीं रहा है. अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.

बुधवार को बढ़ा अधिकतम तापमान : मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान गिर कर 24.0 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन आसमान थोड़ा साफ होने से बुधवार को फिर शहर का अधिकतम तापमान बढ़ कर 28.2 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में अप-डाउन जारी रहेगा और कोहरा भी छाये रहने की संभावना है.

आज से पांच फ्लाइटें होंगी बंद

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली गो एयर की एक फ्लाइट, इंडिगो की तीन फ्लाइट और एयर इंडिया की एक फ्लाइट कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर सकेंगी. एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि पांच फ्लाइटें गुुरुवार से उड़ान नहीं भरेंगी. इसको लेकर देर शाम में पत्र मिला है. उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी के मुताबिक कोहरे के असर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

शहर से फ्लाइटों ने देर से भरीं उड़ानें

पटना बुधवार की सुबह में कोहरे से ढका रहा. एयरपोर्ट एरिया में कोहरे का असर और भी अधिक रहा.ऐसे में फ्लाइटें भी देर से उड़ाने भरीं. गो एयर की फ्लाइट तीन घंटे देर से उड़ान भरी. इस कारण से यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई. दूसरी ओर 13 ऐसी फलाइटें हैं, जो 10 मिनट से आधा घंटा तक की देर से उड़ानें भरीं.

फ्लाइट विलंब

गो एयर 134 तीन घंटे

इंडिगो 678 तीन घंटे

इंडिगो 634 तीन घंटे

इंडिगो 339 आधा घंटा

इंडिगो 367 117 मिनट नोट : इसी तरह से 13 अन्य फलाइटें भी थोड़ी लेट से उड़ानें भरीं, लेकिन इनका अंतराल कम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें