मुंबई : नोटबंदी को लेकर देशभर में चल रहे अफरा-तफरी के बीच महाराष्ट्र नगर परिषद के चुनाव नतीजे सामने आ गये हैं. भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में जीत हासिल की है. कुल 2501 सीटों में भाजपा 610 सीट जीत चुकी है. शिवसेना 402 सीट, एनसीपी 482 सीट, कांग्रेस 408, मनसे 12 व बीएसपी 4 सीटों में जीत दर्ज की है . अन्य दल 583 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
Maharashtra municipal council polls: Total seats declared 2501 (BJP 610, SS 402,NCP 482,INC 408,MNS 12,BSP 4,others- 583)
— ANI (@ANI) November 28, 2016
गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी को इस फैसले की कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन भाजपा स्थानीय निकायों के चुनाव में जीत के बाद सारे अनुमान गलत साबित हो गये. जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बधाई दी. उन्होने सारे कार्यकर्ता का भी उत्साहवर्धन किया. पीएम ने लिखा मुझे लगता है निकाय चुनाव में महाराष्ट्र के लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताया है. यह जीत गरीब के हित और विकास की जीत है.
I thank people of Maharashtra for placing their faith in BJP in local body polls. This is a win for pro-poor & development politics of BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2016