नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दोनों किडनी खराब हो गयी है. सुषमा को किडनी देने के लिए कई लोग सामने आये हैं जिसमें कई मुस्लिम युवक भी शामिल हैं. सुषमा ने उन सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि किडनी में किसी धर्म का ठप्पा नहीं होता.
Thank you very much brothers. I am sure, kidney has no religious labels. @Mujibansari6 @vicechairmanmpc @ali57001
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 18, 2016
सुषमा को नयी किडनी की जरूरत है इसके लिए कई टेस्ट किये जा रहे हैं. जब से सुषमा स्वराज ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है कई लोग उन्हें अपनी किडनी देने के लिए सामने आये हैं. मुंबई के इंजीनियर फहीम अंसारी ने अपनी कि़डनी सुषमा स्वराज को देने की पेशकर की है. उन्होंने बताया कि मालदीव में ड्रग्स केस में फंस गये थे उस वक्त उन्हें किरीट सोमैया और सुषमा स्वराज ने बहुत मदद की थी. मैं उनका अहसानमंद रहूंगा. मेरे परिवार ने उस वक्त दोनों से संपर्क किया था और उन्हीं के कारण मेरा भारत आना संभव हुआ. अगर मेरा गुर्दा उनके काम आ सकता है तो मैं उन्हें जरूर देना चाहूंगा.
मुजीब अंसारी ने अपनी किडनी देने की पेशकर करते हुए लिखा, मैं मुस्लिम हूं औब बसपा का समर्थक हूं लेकिन आप मेरे लिए मां की तरह है . अल्लाह आपको बरकत दे. मुजीब और फहीम अकेले नहीं है कई लोग है जिन्होंने सुषमा को अपनी किडनी देने की इच्छा जतायी है. इनमें नियामत अली शाइक भी शामिल हैं उन्होंने ट्वीट किया है कि अगर आपको कोई डोनर नहीं मिला तो मैं आपको अपनी किडनी दूंगा मुझे याद कीजियेगा. सुषमा सोशल साइट पर मिल रही प्रतिक्रियाओं से काफी खुश है उन्होंने पहले ही लोगों का शुक्रिया अदा किया था.
लोगों के सामने आकर किडनी देने की पेशकर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, आप सभी भाइयों का शुक्रिया मैं आश्वस्त हूं कि किडनी पर किसी धर्म का ठप्पा नहीं लगा होता. मुजीब ने उनके इस जवाब पर कहा कि मैंने अपना धर्म राजनीतिक कारणों से बताया ताकि लोग समझ सकें कि हमारी विभिन्नता विपरीत परिस्थितियों में हमें एक कर देती है.
https://twitter.com/Mujibansari6/status/799859420696117252
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज 7 नवंबर से एम्स में भर्ती हैं और उनका डायलिसिस किया जा रहा है. एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है. कार्डियो थोरैकिक सेंटर के प्रमुख बलराम एरान की निगरानी में सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है.

