10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने राजनीतिक नुकसान भुगतने की हिम्मत की : पीएम मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल विकास शिविर में रेलवे के अफसरोंव कर्मियोंको संबोधित किया, उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, देश को गति और प्रगति रेल से मिलेगी. रेल को आर्थिक रूप से समृद्ध करना जरूरी है. रेलवे की ताकत बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा. इस मौके पर पीएम ने पहले […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल विकास शिविर में रेलवे के अफसरोंव कर्मियोंको संबोधित किया, उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, देश को गति और प्रगति रेल से मिलेगी.

रेल को आर्थिक रूप से समृद्ध करना जरूरी है. रेलवे की ताकत बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा. इस मौके पर पीएम ने पहले के रेलवे बजट की चर्चा की. उन्होंने कहा, मेरा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. पहले रेल बजट में ये होता थाकिकिस एमपी को रेल मिली. किस एमपी को डब्बा मिला. लगभग 15 सौ योजनाएं ऐसी थीजो सिर्फतालियों के लिएथीं. मैं भी ऐसा कर सकता था मैंने लोक लुभावनी बातें कर सकता था.मैंनेराजनीतिक नुकसान भुगतने की हिम्मत की. मेरा सपना हैकिट्रैकपर पैदल चलने वाला कर्मचारी के बच्चे भी बड़े पद पर आसकें.

शताब्दी बदल चुकी है रेलवे भी बदलनी चाहिए. हम 21वीं सदी में रहते हैं और इस हिसाब से सोचकर आगे बढ़ना होगा. मेरा बचपन रेल की पटरी पर गुजरा है. मैं आपके बीच का ही हूं रेल वाला ही हूं. मैंने बचपन में बारिकी से रेल को देखा है. बचपन में मैंने रेल ही देखा है. जिस चीज से आपका बचपन जुड़ा है उसमें बदलाव करने का मौका मिले तो कितना आनंद होता होगा आप सोच लीजिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें