7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बैन: जनता को राहत देने के लिए पीएम मोदी ने देर रात तक की बैठक

नयी दिल्ली: देश में 1000 और 500 के नोट बैन करने के मुद्दे पर जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों की एक बैठक बुलाई जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना और प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बिजली और कोयला मंत्री […]

नयी दिल्ली: देश में 1000 और 500 के नोट बैन करने के मुद्दे पर जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों की एक बैठक बुलाई जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना और प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. नोटबैन के बाद एटीएम और बैंको में पैसे की कमी के कारण लोगों में पनप रहे गुस्से के संबंध में बैठक में गहन चिंतन हुई और स्थिति को सामान्या बनाने के उपायों पर चर्चा की गयी. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि बैंकों को कम से कम 50 हजार रुपये तक कैश लिमिट बढ़ाने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में और भी अधिक संख्या में माइक्रो एटीएम अगले कुछ दिनों में लगाए जायेंगे.

शक्तिकांत दास ने बताया कि फिलहाल कुछ जगहों पर (रेलवे अस्पताल मेट्रो मेडिकल स्टोर जैसे प्रमुख जगह) 500 और 1000 के पुराने नोट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर से 24 नवंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन लोगों को अलग कतार में लगाया जाएगा जो कुछ पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंक आए हुए हैं.

इससे पहले नगद राशि के अभाव में, रुपये लेने के लिए बैंकों के बाहर और एटीएम मशीनों के आगे लंबी-लंबी कतारों में खडे लोगों को कल शाम तक बहुत ही मामूली राहत मिली. कल यानी रविवार को अवकाश होने के बाद भी बैंक खुले थे और सुबह से ही अभूतपूर्व भीड बैंकों में होने की वजह से कई जगह झडपें और धक्कामुक्की की घटनाएं भी हुईं. कल शाम को, वित्त मंत्रालय द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद बैंकों से अप्रचलित हो चुके 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बदलने की सीमा 4000 रुपये से बढाकर 4500 रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही अब एटीएम से नकदी निकासी की सीमा 2,000 रुपये से बढाकर 2,500 रुपये प्रति दिन कर दी गई है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैंक काउंटर से नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा 20,000 रुपये से बढाकर 24,000 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा बैंक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकालने की अधिकतम सीमा खत्म कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें