जम्मू: जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास बांदीपुर जिले के गुरेज गांव में गोलियों की आवाज आज सुबह सुनी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने फिर एक बार सीजफायर का उल्लंघन करके घुसपैठ की कोशिश की है. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार यहां आतंकियों के छिपे होने की खबर हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
#FLASH Gunshots heard after security forces cordoned off Bagtor in Gurez village, Bandipur district (J&K) near LoC. Details awaited.
— ANI (@ANI) September 26, 2016