छत्तीसगढ़ के रायपुर मे जारी कॉंग्रेस के 85वां अधिवेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, राहुल गांधी ने रोशनी की उम्मीद दिखाई , राहुल ने असंभव को संभव कर दिखाया. उन्होंने कहा की भारत जोड़ो यात्रा की मदद से राहुल गांधी से करोड़ों लोग जुड़े, कन्याकुमारी से कश्मीर तक रोशनी फैली. राहुल ने सर्दी, गर्मी, बारिश की परवाह नहीं की .
सोनिया गांधी का संबोधन
वहीं, पूर्व कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि, कांग्रेस ने देश मे लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया है. सोनिया ने मनमोहन सरकार के कार्यकाल की भी तारीफ की साथ ही मोदी सरकार पर संस्थाओं के दुरूपयोग का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा राहुल गांधी की तारीफ की.सोनिया गांधी ने कहा की हम सब देश के लिए राहुल के नेतृत्व में लड़ने को तैयार हैं. सोनिया ने कहा कि, देशभर में भय और नफरत का समय है ये देश के लिए कठिन समय है, हम सब मिलकर देश के लिए लड़ेंगे.