नयी दिल्ली : जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर वाम का दबदबा दिखा है. वाम गंठबंधन ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद पर आइसा-एसएफआइ गंठबंधन ने कब्जा जमाया. इस जीत की खुशी कन्हैया कुमार के चंहरे पर साफ दिखी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि नेशन वांट्स टू नो… वाट हैंपनड टू #ABVP इन #JNUSUPolls? (देश जानना चाहता है.. जेएनयूएसयू चुनावों में एबीवीपी का क्या हुआ.)
शनिवार की देर रात घोषित परिणाम के मुताबिक, आइसा के मोहित पांडे जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गये, जबकि अमल पीपी ने उपाध्यक्ष, शतरूपा चक्रवर्ती ने महासचिव और तबरेज हसन ने संयुक्त सचिव का पद हासिल किया. पिछली बार संयुक्त सचिव की एक सीट जीतने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का इस बार खाता भी नहीं खुला. काउंसिलर के चुनाव में 15 सीटों में से 14 पर आइसा-एसएफआइ गंठबंधन ने कब्जा जमाया. हालांकि हाल ही में गठित बाप्सा ने वाम गंठबंधन को कड़ी टक्कर दी. बाप्सा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल पुनराम दूसरे स्थान पर रहे.
"The nation wants to know.." What happened to #ABVP in #JNUSUPolls?#ShutDownJNU became #ShutDownABVP#RIPABVP pic.twitter.com/LG9e9B9bTO
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) September 10, 2016
मोहित यूपी के लखीमपुर खीरी के निवासी हैं. छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ था. इस बार चुनाव में रिकॉर्ड 59 प्रतिशत मतदान हुआ था. जेएनयू कैंपस में हाल में हुए विवादों की वजह से इस बार छात्र संघ का चुनाव राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था. मोहित पांडेय ने कहा, जेएनयू का रिजल्ट पूरे देश के लिए एक संदेश है.
ABVP said #ShutDownJNU….JNU replied #ShutDownABVP. #WeAreJNU #JNUSUelections2016#Azadi
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) September 10, 2016
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एबीवीपी के व संयुक्त सचिव एनएसयूआइ के खाते में
नयी दिल्ली: दिल्ली विवि छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजों में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बाजी मारी है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव जैसे अहम पदों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ को महज संयुक्त सचिव पर ही संतोष करना पड़ा. हालांकि, एनएसयूआइ ने यह सीट जीत कर दो साल बाद डूसू चुनाव में वापसी की है. मुख्य चुनाव अधिकारी डीएस रावत के अनुसार, शनिवार को घोषित नतीजे में एबीवीपी के अमित तंवर दिल्ली डूसू के अध्यक्ष, प्रियंका उपाध्यक्ष और अंकित सिंह सचिव निर्वाचित हुए, जबकि एनएसयूआइ के माहित गारिद ने संयुक्त सचिव का चुनाव जीता.
शाह व जेटली ने दी बधाई : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एबीवीपी के उम्मीदवारों को बधाई दी है. शाह ने ट्वीट किया, एबीवीपी को बधाई. जेटली ने ट्वीट किया, एबीवीपी टीम को शुभकामनाएं.