गूगल ने शिक्षक दिवस के मौके पर डूडल बनाकर इंटरनेट पर जश्न का माहौल बनाया है. डूडल के माध्यम से गूगल ने दर्शाने की कोशिश की है कि कैसे एक शिक्षक नयी पीढ़ी का निर्माण करता है और अपने शिक्षा के नक्शे कदम पर चलने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करता है. गूगल हर मौके पर डूडल बनाकर उस दिन के महत्व को और बढ़ाने की पूरी कोशिश करता है.
देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन गुरू के रूप में इस दिन याद किये जाते हैं. उन्ही के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. राजनीति के अलावा उन्होंने शिक्षा में अपने जीवन के अहम 40 साल दे दिये. शिक्षक दिवस विद्यार्थियों के लिए एक अवसर होता है जब वो अपने गुरू को यह बता सकें कि उनकी दी हुई शिक्षा का उनके जीवन में कितना महत्व है. गूगल ने डूडल बनाकर उनक गुरूजनों को सम्मान दिया है जिन्होंने अपने जीवन का अहम हिस्सा छात्रों को दे दिया.
आपके जीवन में भी गुरुओं को स्थान सबसे ऊपर होगा. इस दिन आपके पास मौका होता है जब आप अपने गुरुओं को यह बता सकें कि आपके जीवन में उनकी क्या भूमिका है. 5 सितंबर 1962 से ही पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आज के दिन स्कूल, कॉलेज और कई शिक्षा प्रतिष्ठानों में टीचर और छात्र इस दिन को बड़े उत्साह से मनाते हैं.
