नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कुछ ऐसे खिलाडियों का जिक्र करने का आग्रह किया जो रियो ओलंपिक के दौरान देश को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
Advertisement
तेंदुलकर ने मोदी से स्वतंत्रता दिवस पर रियो गये खिलाडियों के बारे में बात करने का आग्रह किया
नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कुछ ऐसे खिलाडियों का जिक्र करने का आग्रह किया जो रियो ओलंपिक के दौरान देश को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हाल में लांच किये गये अपने नये मोबाइल एप्प […]
हाल में लांच किये गये अपने नये मोबाइल एप्प ‘नमो’ के जरिये प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण की सामग्री के बारे में राय मांगी थी. मोदी के एप्प पर अपने पत्र में तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री से रियो ओलंपिक में देश के लिए पदक लाने से चूकने वाले और अब भी संघर्षरत खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ शब्द बोलने का आग्रह किया है.
क्रिकेटर ने लिखा है, ‘‘आपकी ओर से बोले गये प्रोत्साहन के कुछ शब्द निश्चित रुप से उन खिलाडियों के लिए मददगार साबित होंगे जो अपने प्रदर्शन से बहुत अधिक निराश हैं और वैसे खिलाडी बहुत हद तक प्रेरित होंगे जो अब भी संघर्ष कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडी देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और सभी खिलाडी मानवीय जिजीविषा और दृढता के शानदार उदाहरण हैं.
ओलंपिक में किसी देश का प्रतिनिधित्व करना एक दुर्लभ उपलब्धि है. हमारे चैम्पियन एथलीटों का उत्साहवर्धन किये जाने की जरुरत है क्योंकि वे मैदान और उससे परे की कुछ चुनौतियों से पार पाकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.” भारत के महान बल्लेबाज ने कहा, ‘‘वे सभी मायनों में विजेता हैं और वास्तव में कद्र के हकदार हैं, जिससे कई और लोग प्रेरित होंगे।” भारतीय ओलंपिक संघ के सद्भावना दूत के रुप में तेंदुलकर खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए रियो में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement